Ticker

6/recent/ticker-posts

सांसद सीपी जोशी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की महत्वपूर्ण मुलाकात

निम्बाहेड़ा–बांसवाड़ा वाया प्रतापगढ़ सड़क चौड़ीकरण व रावतभाटा को राजमार्ग से जोड़ने पर हुई विस्तृत चर्चा


ओम भट्ट@TEN📞8000191859

दिल्ली/चित्तौड़गढ़: चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद सी.पी. जोशी ने मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की प्रमुख सड़क परियोजनाओं की प्रगति, आगामी आवश्यकताओं और जनहित से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से बातचीत की।

निम्बाहेड़ा–बांसवाड़ा वाया प्रतापगढ़ मार्ग को चौड़ा करने पर सहमति

सांसद जोशी ने प्रतापगढ़ की स्थिति से मंत्री को अवगत कराते हुए बताया कि प्रतापगढ़ बाईपास का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और इसके लोकार्पण हेतु मंत्री को आमंत्रित किया।

इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 113 (निम्बाहेड़ा–बांसवाड़ा वाया प्रतापगढ़) पर बढ़ रहे यातायात व संकरी सड़क के कारण हो रही परेशानियों का मुद्दा उठाया।

मंत्री गडकरी ने इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को इस मार्ग को वर्तमान 5.5 मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर तक चौड़ा करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

सड़क चौड़ीकरण से जनजातीय क्षेत्रों में यातायात सुगम होगा, सड़क सुरक्षा मजबूत होगी और आमजन के दैनिक आवागमन में उल्लेखनीय सुधार आएगा।

चित्तौड़गढ़–प्रतापगढ़–बांसवाड़ा के विकास में मिलेगी गति

सांसद जोशी ने कहा कि यह सड़क तीनों जिलों के लिए व्यापार, उद्योग, पर्यटन और ग्रामीण विकास का महत्वपूर्ण मार्ग है। चौड़ीकरण होने से क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी और संपर्क व्यवस्था और भी बेहतर होगी।

रावतभाटा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने पर भी चर्चा

मुलाकात के दौरान सांसद जोशी ने रावतभाटा को किसी राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की आवश्यकता पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि रावतभाटा देश का प्रमुख परमाणु ऊर्जा केंद्र है और यहां त्वरित एवं सुरक्षित आवागमन के लिए राजमार्ग संपर्क अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पूर्व में केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि (CRIF) के तहत क्षेत्र में तीन सड़कें स्वीकृत की जा चुकी हैं।

मंत्री गडकरी ने बताया कि रावतभाटा के चारों ओर घने वन क्षेत्र और वन्यजीव संरक्षित क्षेत्र होने से मार्ग निर्धारण में चुनौतियाँ अवश्य हैं, लेकिन विकल्प तलाशने और व्यवहारिक समाधान खोजने के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाया जाएगा।

सांसद जोशी और केंद्रीय मंत्री के बीच यह बैठक चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र की सड़क कनेक्टिविटी को और मजबूत करने तथा भविष्य की विकास योजनाओं को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ