ट्रैक्टर में चावल के कट्टों के नीचे भरा था डोडा चूरा
जावदा पुलिस ने जब्त किया, एक आरोपी गिरफ्तार
थर्ड आई न्यूज़
चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में जावदा थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार दोपहर को नाकाबंदी के दौरान एक बिना नंबरी ट्रैक्टर से 755 किलो 800 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जप्त कर मध्य प्रदेश के नीमच जिले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी ट्रैक्टर में चावल के कट्टों के नीचे अवैध डोडा चुरा भरकर ले जा रहा था।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जावदा थानाधिकारी कमलचंद मीणा अपने थाने के जाब्ता एएसआई राधेश्याम मीणा, कॉन्स्टेबल गजेंद्र सिंह, प्रकाश चंद्र, लक्ष्मण व अनुराग के साथ शुक्रवार दोपहर थाने के सामने कोटडा बालाजी चौराहे पर नाकाबंदी कर रहे थे।
नाकाबंदी के दौरान दोपहर करीब 1:00 बजे निमोदा गांव की तरफ से एक बिना नंबरी ट्रैक्टर आया जिसका चालक पुलिस जाब्ता को नाकाबंदी करते देख भागने लगा। संदिग्ध होने पर ट्रैक्टर को रोक चालक को डिटेन कर ट्रैक्टर की नियमानुसार तलाशी ली गई। ट्रैक्टर की ट्रॉली में ऊपर की तरफ आधे अधूरे भरे अलग-अलग रंग के चावल के कुल 16 कट्ठे रखे थे, जिनके नीचे त्रिपाल लगा हुआ था। चावल के कट्टो और त्रिपाल को हटाकर देखा तो उनके नीचे 37 कट्टों में भरा 755 किलो 800 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा पाया गया।
पुलिस ने अवैध अफीम डोडा चूरा और ट्रैक्टर को जप्त कर आरोपी मध्य प्रदेश के बख्तूनी थाना मनासा जिला नीमच निवासी 30 वर्षीय रामलाल पुत्र कन्हैया लाल भील को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी से मोबाइल भी जब्त किया गया। थाना जावदा पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी रामलाल भील से अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
जरुरतामंदों को बांटे उनी कंबल और वस्त्र, स्कूली बच्चों को दी स्टेशनरी,
सीआईएसएफ ने निभाया सामाजिक दायित्व
थर्ड आई न्यूज़
रावतभाटा उपखंड क्षेत्र में सीआईएसएफ की ओर से ग्रामीण क्षेत्र में ऊनी कंबल और वस्त्र वितरित किए। वहीं सरकारी स्कूल के बच्चों को स्टेशनरी बांटी गई।
केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल इकाई आरएपीएस एचडब्लूपी, रावतभाटा के अधिकारियो और जवानों ने कुशलगढ़ ग्राम पंचायत के लसाणा, झुंझला और हेमपुरा गांव के जरूरतमंद महिलाओं, पुरूषों को लगभग 500 ऊनी कंबल और वस्त्र वित्तरित किए।
वहीं हेमपुरा प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पाठय् सामग्री वितरित की। इस दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कमांडेंट विवेक आर्य, निरीक्षक सत्यवान, संजय गालवा, लक्ष्मी, बल के जवान, कुशलगढ़ ग्राम पंचायत सरपंच और ग्रामीण उपस्थित रहे।
श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन" का स्थापना दिवस मनाया
क्षत्रीय समाज के मुद्दों को लेकर हुई अहम चर्चा
थर्ड आई न्यूज़
रावतभाटा में श्री क्षत्रिय युवक संघ के अनुषांगिक संगठन "श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन" का पांचवा स्थापना दिवस मनाया गया।
श्री क्षत्रिय युवक संघ के अनुषांगिक संगठन श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन ने गुरुवार को क्षत्रिय समाज दुर्गा माता मंदिर रावतभाटा में अपना पांचवा स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। महासचिव चंद्र सिह भाटी ने बताया कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह हाड़ा, रामाधार सिह और कमलेंद्र सिंह हाड़ा ने तन सिंह जी की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर की। स्वागत उद्बोधन डीपी सिंह ने दिया। इसके बाद चैन सिंह सेमलिया ने क्षत्रिय युवक संघ की कार्यप्रणाली को विस्तार से बताया।
श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के ज़िला प्रभारी जोगेंद्र सिंह छोटा खेड़ा ने बताया कि श्री क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोल साहब सर द्वारा 12 जनवरी 2019 को इस फाउंडेशन की स्थापना की गई। इसका उद्देश्य समाज में सकारात्मक ऊर्जावान युवाओं की ऊर्जा को संवैधानिक मूल्यों के साथ समाज राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी कर्तव्यों का निर्वाहन और समाज में व्याप्त नकारात्मकता को दूर करना है।
फाउंडेशन ने अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आर्थिक आधार पर आरक्षण और विसंगतियों को संवैधानिक रूप से सरकार से मांग करके दूर करवाने के कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही गत वर्ष श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। आगामी पंचम वर्ष में किए जाने वाले कार्यो की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। जिसमें मुख्य रुप से श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक पूज्य श्री तन सिंह जी का जन्म शताब्दी वर्ष मनाया जाएगा। जिसमें सहयोगी के रुप में कार्य करेगा और प्रताप फाउंडेशन द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भी सहभागी के रूप में कार्य करेगा।
आगामी वर्ष में श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन द्वारा झुंझुनू, सीकर, नागौर व भीलवाड़ा में किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। साथ ही अप्रैल माह में समाज के राजनीतिक प्रतिनिधियों का एक महासम्मेलन जयपुर में आयोजित किया जाएगा। इतिहास के कई ऐसे अनछुए पहलुओं की जानकारी के अभाव में हमारी धरोहर खंडहर हो रही है। ऐसे में आमजन को ऐतिहासिक जानकारी के अभाव होने स्मारकों की महत्ता के बारे में जानकारी दी जाएगी। वागड़ और मेवाड़ के टीएसपी क्षेत्र में भी महासम्मेलन शीघ्र ही आयोजित किया जाएगा।
आभार कमलेंद्र सिंह हाड़ा ने प्रकट करते हुए वर्तमान परिप्रेक्ष्य में समाज और राजनीति विषय पर अपनें विचार रखे। इस दौरान बहादुर सिंह हाड़ा, सवाई सिंह, महेंद्र सिंह सोलंकी, सुरेन्द्र सिंह हाड़ा, अर्जुन सिंह शक्तावत, चेतन सिंह सांखला, अर्जुन सिंह चुंडावत, बलवंत सिंह गौड़, रविप्रताप सिंह गौड़, गजेंद्र सिंह जगपुरा, लक्ष्मी कंवर, रमा कंवर भाटी, राजकुमारी चौहान, हिम्मत सिंह राठौड़, भंवर सिंह राणावत, रघुवीर सिंह भाकरोत, राकेश सिंह राजोरा, रामआधार सिंह, जीवन सिंह शक्तावत, देवेंद्र सिंह राठौड़, सत्यनारायण सिंह सांखला, सूरज सिह, बलवंत सिह सहित कई गणमान्य समाजजन उपस्थित रहे। संचालन चंद्र सिंह भाटी ने किया।
अस्पताल के फूड बैंक में किया सहयोग
थर्ड आई न्यूज़
रावतभाटा में राजस्थान परमाणु बिजली घर से सेवानिवृत्त मानसिंह राजपूत ने अपने पोते आदित्यसिंह राजपूत के जन्मदिन पर उप ज़िला अस्पताल में मरीज़ों के लिए चल रहे निःशुल्क फ़ूड बैंक में रॉ मैटेरियल का सहयोग प्रदान किया। शैलेंद्र राजपूत पत्नी चंदा राजपूत ने मरीज़ों को अपने हाथों से खाना खिलाकर मरीज़ों को फल वितरित किए। डॉक्टर त्रिलोक शर्मा, समाज सेवी विजय नीमा गोविंद गुप्ता ने बताया की फ़ूड बैंक में मरीज़ों को शुद्ध घर जैसा खाना मिलता है। जिसकी सभी मरीज़ों ने सराहना की।
आदित्य राजपूत ने गौ शाला में जाकर गायों को हरा चारा खिलाया और गौ शाला में गायों के लिए गौ सेवक सुरेश को 2 बोरी पशु आहार भेंट किया। इस अवसर पर मानसिंह राजपूत परिवार का आभार व्यक्त किया गया।
विद्यालय में चित्रकलां प्रतियोगिता आयोजित
थर्ड आई न्यूज़
रावतभाटा में आदर्श विद्या मंदिर रावतभाटा में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में चित्रकला प्रतियोगिता रखी गई। जिसमें प्रतिभागियों ने ग्रामीण अंचल में पतंग उड़ाते आकृतियां बनाई।प्रतियोगिता में कक्षा पंचम से लोकेश मेघवाल, प्रीत्येक्ष मेघवाल, लतिशा यादव, अर्चना कक्षा चतुर्थ में परेश हेडा, हार्दिक जाट, लक्षिता कंवर, हर्षाली, श्रुति प्रजापत, कक्षा तृतीय में युवराज सिंह बंजारा, राहुल भील, दीक्षिता व नंदिनी भील कक्षा द्वितीय से प्रतीक जंगम, विनायक परसेंड़िया, सागर प्रजापत अमन गुर्जर, किरण सुमन अर्पिता बंजारा श्रेष्ठ रहे।
मातृभारती के सदस्या संगीता प्रजापति और मंजू प्रजापति ने छात्र-छत्राओं को पुरस्कार में 14 पीतल के दीपक वितरित किए। विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को तिल का प्रसाद वितरित किया गया।
मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में नरेंद्र नाथ जंगम और समता गुप्ता ने उद्बोधन दिया कि चाइनीज मंजा का उपयोग ना करके स्वदेशी मांझा उपयोग करें। पतंग उड़ाते समय सावधानी बरतें। मकर सक्रांति पर तिल दान का विशेष महत्व बताया। विद्यालय की प्रधानाचार्य सुशीला मोहनपुरिया ने आभार व्यक्त किया।
मकर सक्रांति पर्व के मौके पर भाट समाज आयोजित करेगा सास्कृतिक कार्यक्रम, बैठक में लिया निर्णय
थर्ड आई न्यूज़
रावतभाटा में भाट समाज की ओर से मकर संक्रांति पर्व को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में मकर संक्रांति पर्व के मौके पर सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन का निर्णय लिया।
अध्यक्ष धर्म प्रकाश भाट ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में रावत भाटा समाज की ओर से वरिष्ठ एवं समाज के हितकारी माधुलाल भाट (नंदावत भीम) को आमंत्रित किया गया। जिसमें समाज के पदाधिकारी कार्यकर्ता महासचिव गुलाबचंद भाट, उपाध्यक्ष प्रेमाराम, संरक्षक सत्य प्रकाश, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, खेल मंत्री दयाराम भाट, लेखा अधिकारी कार्यालय सचिव भंवरलाल भाट सहित समाज के समस्त गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
चैक अनादरण के मामलें में न्यायालय ने भेजा सम्मन
थर्ड आई न्यूज़
रावतभाटा में चैक अनादरण के एक मामलें में न्यायालय ने आरोपी को सम्मन भेज कर तलब किया।
अधिवक्ता अनिल शर्मा ने बताया कि भैंसरोड़गढ़ के उपलागढ़ निवासी प्रार्थी मोहम्मद आरिफ पिता मेराज मोहम्मद ने न्यायालय में मुलजिम ऋतुराज सिंह सोलंकी पुत्र भगवत सिंह सोलंकी जाति राजपूत उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड नवंबर 1, नानी चौकी, रामपुरा, थाना रामपुरा, तहसील रामपुरा, जिला नीमच, मध्य प्रदेश के खिलाफ तीन लाख रूपए के चैक अनादरण का मामला पेश किया था। जिस पर न्यायालय ने मुलज़िम ऋतुराज सिंह सोलंकी के खिलाफ प्रसंज्ञान लेते हुए सम्मन जारी किया।
आरएसएस निकालेगा पथ संचलन
थर्ड आई न्यूज़
रावतभाटा में मकर संक्रान्ति उत्सव के उपलक्ष में 15 जनवरी को चारभुजा शाखा द्वारा चारभुजा पथ संचलन निकाला जाएगा। यह जानकारी नगर संघचालक शिवप्रकाश मालव ने दी। उन्होंने बताया कि श्रीराम मंदिर प्रांगण चारभुजा में चारभुजा के स्वयं सेवकों का सम्पत 11 बजे होगा। उसके बाद संचलन चारभुजा श्रीराम मंदिर, चारभुजा मंदिर, बप्पारावल चौराहा और सभी आठ गटों से होता हुआ वापस श्रीराम मंदिर पहुंचेगा। इसमें स्वयं सेवक कदम से कदम मिलाकर समता समरसता का परिचय देंगे। संचलन के ठीक बाद दोपहर 2 बजे मकर संक्रान्ति उत्सव मनाया जाएगा। जिसमें नगर के सभी शाखाओं के स्वयं सेवक एवं नगरवासी परिवार सहित भाग लेंगे। इसमें वरिष्ठ अधिकारी द्वारा उद्बोधन मिलेगा। नगर कार्यवाह अभिमन्यु ने बताया कि कार्यक्रम की व्यवस्थाओं एवं संचालन हेतु प्रभारी सुरेश विजयवर्गीय, संयोजक अनुराग सिंह, सह संयोजक हेमन्त सोनी को बनाया गया। जिसमें नगर के स्वयंसेवक व्यवस्थाएं संभालेंगे।
नन्हें बच्चो ने हर्षोल्लास से मनाया लोहड़ी पर्व
थर्ड आई न्यूज़
रावतभाटा परमाणु बिजलीघर की आवासीय कॉलोनी में स्मार्ट किड्स ग्रुप के नन्हें-नन्हें बच्चों ने हर्षोल्लास और धूमधाम से लोहड़ी पर्व मनाया।
इस मौके पर बच्चो ने सुबह से ही तैयारिया शुरू कर दी थी। जिसमें बच्चो ने लकड़ियां इकठ्ठी की और लोहड़ी सजाई। टाइप टू अनुप्रताप कॉलोनी पार्क में एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर नाचते गाते हुए लोहड़ी जलाई।
कार्यक्रम में बच्चों ने कई गीत गाए। तन्वी गिरी ने कार्यक्रम का संचालन किया। ग्रुप संचालक पार्षद मनीष गिरी ने सभी को लोहड़ी और मकर संक्रान्ति की शुभकामनाएं दी।
शिखर आईटीआई के पांच छात्र सरकारी नौकरी में चयनित, सरकारी नौकरी दिलवाने में संस्थान अव्वल
थर्ड आई न्यूज़
राजस्थान जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा आयोजित टेक्निकल हेल्पर-3 मुख्य परीक्षा में रावतभाटा के शिखर आईटीआई संस्थान के पांच छात्रों का सलेक्शन हुआ हैं।
संस्थान के प्रधानाचार्य राजेश सिंह ने बताया कि सतीश कुमार माली, पवन स्वामी, अंकित अहीर, महावीर गुर्जर और हेमराज अहीर समेत पांच छात्रों को जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड टेक्निकल हेल्पर भर्ती में सलेक्शन हुआ है। राजेश सिंह ने बताया कि सभी चयनित छात्रों ने इसके लिए शिखर आईटीआई के अनुभवी और कुशल अनुदेशकों का आभार प्रकट किया। साथ ही अपनी सफ़लता का श्रेय शिखर आईटीआई की क्वालिटी एजुकेशन, अनुभवी स्टॉफ, उत्कृष्ट शैक्षणिक व्यवस्था, अनुशासन व प्रैक्टिकल नॉलेज पें ज्यादा फोकस करने के साथ-साथ सरकारी नौकरी हेतु विशेष क्लासेस व समय समय पे सरकारी नौकरी की जानकारी देना बताया। प्रबंधक ब्रजराज राठौर ने बताया कि शिखर आईटीआई रावतभाटा में जाना पहचाना नाम है। पिछले सात सालों से हमारा परीक्षा परिणाम उत्कृष्ठ रहा है। पिछले साल भी हमारे चार छात्रों का चयन केंद्र की सरकारी नौकरी में हुआ था। और इस साल की शुरुआत में ही पांच छात्रों का चयन जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में होना गर्व का विषय है।
वरिष्ठ अनुदेशक राकेश सिंह, ओपी गुप्ता, भूपेंद्र ने कहा कि निश्चिततौर पर संस्थान के लिए यह गौरव का पल हैं, और संस्थान को आप सभी छात्रों पर गर्व हैं। शिखर आईटीआई संस्थान के बिजली विभाग में चयनित सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
ब्राह्मण महासभा की बैठक आयोजित, आगामी कार्यक्रमों पर हुई चर्चा
थर्ड आई न्यूज़
राजस्थान ब्राह्मण महासभा रावतभाटा की बैठक फेस टू हनुमान मंदिर पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा रावतभाटा की बैठक रखी गई है। जिसमें महासभा की आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई जिसमे परशुराम सेना, महिला कार्यकारिणी व कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक की अध्यक्षता सुभाष नंदवाना द्वारा की गई, महिला अध्यक्ष एवं पार्षद वंदना शर्मा ने महासभा का वन विहार का कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव रखा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरोत्तम जोशी जी ने वन विहार का कार्यक्रम नजदीक आयोजित करने का प्रस्ताव दिया जिससे कि अधिक संख्या में लोग इसमें सम्मिलित हो सके और वन विहार के साथ महासभा का वार्षिक उत्सव में मना लिया जाए।
जिला कार्यकारी अध्यक्ष एवं तहसील अध्यक्ष केके दुबे ने महासभा के सभी सदस्यों, कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को सदस्यता अभियान सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। तथा सभी से अनुरोध किया है कि महासभा के सभी आयोजनों में अधिक से अधिक सहभागी बनकर कार्यक्रमों को सफल बनाने का भरसक प्रयास करें। महासभा के कानूनी सलाहकार प्रदीप बिल्लू ने महासभा की बैठक रविवार को रखने का प्रस्ताव दिया।
बैठक का संचालन संतोष शर्मा ने किया बैठक मे परशुराम सेना जिला उपाध्यक्ष हनुमान मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष हरिओम शर्मा, आर के शर्मा, मोनू गौतम, मनीष शर्मा,हरीश गर्ग, डी के शर्मा, गिरजेश पुरोहित, अंबालाल मेनारिया, लता शर्मा, रवीना शर्मा, लीला शर्मा, नूतन शर्मा, रेखा शर्मा उपस्थित रहे।
धर्मराज व्रत उद्यापन पर निकाली शोभा यात्रा
थर्ड आई न्यूज़
रावतभाटा उपखंड क्षेत्र की धांगडमऊकलां ग्राम पंचायत में धर्मराजजी व्रत उद्यापन पर शुक्रवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई। ग्रामीण भागीरथ वैष्णव और सुरेश लबाना ने बताया की 18 महिलाओ ने साल भर व्रत रखकर उद्यापन किया था।
इस मौके पर पंडित लोकेश आमेटा ने विधिवत पुजा अर्चना की और चम्पापुर से मुख्य मार्गो होकर श्री चारभुजा मंदिर तक धूमधाम से कलश शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में महिलाएं, पुरुष और बच्चे नाचते झुमते चले। कार्यक्रम के अगले चरण में शनिवार को पंडित लोकेश आमेटा के सानिध्य में पुर्णाहति व हवन कार्यक्रम प्रसादी सहीत धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
नाइट शिफ्ट ड्यूटी जा रहे सिक्योरिटी गार्ड को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत
थर्ड आई न्यूज़
रावतभाटा में शुक्रवार देर रात को प्लांट रोड़ पर अज्ञात वाहन की टक्कर से ड्यूटी पर जा रहे सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई।
मृतक अणुकिरण कॉलोनी का रहने वाला 27 वर्षीय प्रमोद योगी परमाणु बिजलीघर की निर्माणधीन 7&8 इकाईं में कार्यरत निजी सिक्योरिटी में सिक्योरिटी गार्ड था। उसके पिता मदनलाल परमाणु बिजलीघर में वाहन चालक है।
जानकारी के अनुसार प्रमोद बाइक पर सवार होकर नाइट शिफ्ट ड्यूटी जा रहा था। इस दौरान एनएफसी प्लांट से पहले घुमवादर मोड़ पर पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार सुबह उपजिला अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी।
मोबाइल विक्रेता को सड़क पर रोक की मारपीट
थर्ड आई न्यूज़
चारभुजा क्षेत्र में एक मोबाइल शॉप चलाने वाले युवक से आधा दर्जन लोगों ने मारपीट कर दी।
![]() |
मोबाइल विक्रेता बनवारीलाल |
चारभुजा निवासी बनवारीलाल वैष्णव ने बताया कि चारभुजा में उसकी मोबाइल की दुकान है। शुक्रवार रात को दुकान बंद कर घर जा रहा था।
![]() |
अस्पताल में इलाज करवाते हुए |
सड़क क्रॉस करते ही बाबू गुर्जर, पवन सहित आधा दर्जन लोगों ने उसका रास्ता रोक मारपीट कर दी। जिससे उसके सिर में चोट आई। परिजन उसे उपजिला अस्पताल लाए। जहां उसका इलाज किया गया।
रावतभाटा का निकला कोटा रेल हादसे में जान गवाने वाला तीसरा युवक
थर्ड आई न्यूज़
कोटा में दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर बोरखेड़ा पुलिया के पास गुरुवार तड़के तीन युवक राजधानी ट्रेन की चपेट में आकर जान गवाने वाले तीन युवकों में से एक की शिनाख्त रावतभाटा के रहने वाले 30 साल के अकरम पुत्र दिलावर खान के रूप में हुई।
कोटा, नयापुरा सीआई राजेंद्र कमांडो के अनुसार बोरखेड़ा लिंक रोड स्थित पुलिया के पास ट्रैक पर तीन युवकों के ट्रेन से कटने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी।
यहां दो मृतकों की पहचान सुल्तानपुर निवासी जगदीश मीणा व चेचट निवासी रतन के रूप में हुई थी। जबकि एक शव को पहचान के लिए मोर्चरी में रखवाया था।
थानाधिकारी राजेंद्र कमांडो ने बताया कि दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक पर तीन युवक ट्रेन से कट गए थे। इसमें से दो जगदीश मीणा व रतन कुमार थे। इनकी पहचान परिवार वालों ने कर ली थी।
लेकिन, तीसरे की पहचान के लिए सोशल मीडिया व समाचार पत्रों के माध्यम से उसका फोटो प्रकाशित करवाया। इसके चलते शुक्रवार को उसके परिवार वाले पहुंचे और उसकी पहचान रावतभाटा निवासी 30 साल के अकरम पुत्र दिलावर खान के रूप में हुई।
पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद रावतभाटा में युवक की अंतिम क्रिया हुई।
पुलिस के अनुसार मौके पर पुलिया का काम चल रहा था। तीनों शवों के पास लोहे के कई सरिए बिखरे मिले हैं। इनमें सुल्तानपुर और चेचट निवासी युवक पर चोरी व नशे के मामले दर्ज हैं। दोनों काफी समय से घर पर नहीं गए थे।
पुलिस को अंदेशा है कि सरिया चुरा कर ले जाने के प्रयास के दौरान तीनों युवक राजधानी ट्रैन की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
0 टिप्पणियाँ