-राजस्थान से यह सम्मान पाने वाले एकमात्र एएसआई-
![]() |
| ASI सूरज कुमार |
HRPC द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, एएसआई सूरज कुमार को यह सम्मान समाज में मानवाधिकार संरक्षण, जन-जागरूकता और न्याय के मूल सिद्धांतों को मजबूती देने हेतु किए गए उनके निरंतर और प्रभावी प्रयासों के लिए दिया गया। पुलिस सेवा के दौरान उन्होंने आर्म्स एक्ट, डोडा-चूरा तस्करी, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, चोरी के मामलों का खुलासा जैसे कई अहम अभियानों में सराहनीय भूमिका निभाई है।
इसके साथ ही एएसआई सूरज कुमार ने पुलिस ड्यूटी से आगे बढ़कर समाजसेवा को अपना कर्तव्य माना। गरीब एवं असहाय लोगों की सहायता, सर्दी के मौसम में श्रमिकों को कंबल वितरण, रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क मेडिकल स्वास्थ्य शिविर जैसे कार्यों के माध्यम से उन्होंने मानवीय संवेदनाओं को जीवंत रखा। उल्लेखनीय है कि वे अब तक राष्ट्रीय, प्रदेशिक, संभाग, जिला व उपखंड स्तर पर 400 से अधिक बार सम्मानित हो चुके हैं।
एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए उन्होंने अपने पिता, सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल स्व. रामलाल बैरवा की स्मृति में चित्तौड़गढ़ जिले की बस्सी तहसील के पैतृक गांव नेगड़िया कला स्थित राजकीय विद्यालय में दो कक्षा-कक्ष एवं बरामदे का निर्माण अपने खर्च से कराया। साथ ही अपने खेत पर पिता की प्रतिमा स्थापित कर उसे बच्चों के खेलने हेतु खेल मैदान व पार्क के रूप में विकसित कराया। बीते दो वर्षों से वे पिता की स्मृति में लगातार रक्तदान एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर अनेक जिंदगियों को नई उम्मीद दे रहे हैं।
अधिवेशन का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया गया, जिसमें देश-विदेश की कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत के पूर्व सूचना आयुक्त यशवर्धन कुमार सिन्हा, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, सुप्रीम कोर्ट में भारत सरकार के अधिवक्ता मनोज गोरकेला, गुजरात सरकार के राज्य मंत्री कौशिक वेकरिया, HRPC की चेयरमैन एवं विश्व प्रसिद्ध अधिवक्ता डॉ. ज्योति जोंग्लुजू, दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश तलवंत सिंह तथा क्राइम कंट्रोल सेल के चेयरमैन इंतेखाब अहमद उपस्थित रहे।
सभी वक्ताओं ने मानवाधिकारों के संरक्षण और संवर्धन के लिए सामूहिक प्रयासों तथा वैश्विक सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया।
मदर टेरेसा ह्यूमन राइट्स अवार्ड–2025 एएसआई सूरज कुमार की निष्ठा, कर्तव्यपरायणता और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इस उपलब्धि से उन्होंने इंडिया लेवल पर राजस्थान पुलिस का गौरव बढ़ाया है।


0 टिप्पणियाँ