Ticker

6/recent/ticker-posts

परमाणु बिजलीघर की निर्माणधीन प्लांट से चोरी तांबे की केबल खरीद करने वाला आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार और चोरी की केबल बरामद

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन.

राजस्थान परमाणु बिजलीघर की निर्माणधीन 7&8 यूनिट से चोरी तांबे की केबल खरीदने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया। 

crime
पुलिस निरीक्षक रूप सिंह ने बताया कि  30 अगस्त को श्याम सुन्दर अहलुवालिया पुत्र  विवेकानन्द उम्र 61 साल जाति खत्री निवासी श्री नाथ रेजीडेंसी, कोटा जंक्शन कोटा, राजस्थान हाल निवासी सन सिक्यूरिटी एनपीसीआईएल 7-8 निमाणाधीन प्लान्ट रावतभाटा ने उपस्थित थाना हो एक लिखित रिपोर्ट देकर बताया था कि निर्माणधीन 7-8 एनपीसीआईएल में हमारी सन सिक्यूरिटी लगी हुई है।  27 अगस्त को रात्री में अज्ञात बदमाशो ने निर्माणधीन ईकाई के पीछे की दीवार से घुसकर लगभग 500 मीटर लंबी तांबे की केबल काट कर चुरा ले गये। पूर्व में भी अज्ञात बदमाशों द्वारा ईकाई में दीवार तोड़कर केबल चुराने की वारदात को कई बार अंजाम दिया था। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज करने के बाद पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञानप्रकाश नवल के निकटम सुपरविजन में वांछित अभियुक्त अमजद खा पिता मुन्ना खा अब्बासी जाति मुसलमान उम्र 31 साल निवासी एनटीसी चर्च बस्ती थाना रावतभाटा जिला चितोडगढ़ को गिरफतार किया। आरोपी ने चोरी के आरोपी राधेश्याम पिता वरदा, शम्भुलाल पिता रामलाल, राधेश्याम उर्फ श्यामलाल पिता रामलाल, प्रहलाद पिता रतनलाल निवासी किशोरपुरा रावतभाटा से चुराई गई ताबें की केबल सस्त भाव में खरीदी थी। वहीं उक्त घटना में उपयोग में ली आरोपी अमजद खा की अर्टिगा कार और चोरी हुई तांबे की केबल बरामद की गई है। कार्रवाई में अनुसंधान अधिकारी एएसआई असराम, कांस्टेबल रामरूप,  कांस्टेबल रामअवतार, कांस्टेबल अनिल कुमार का सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ