थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, अशोक कुमार लबाना. मध्य प्रदेश के सिंगोली थाना पुलिस ने रावतभाटा के कोठारी कुआं के रहने वाले युवक को डोडा चूरा तस्करी के आरोप में धर दबोचा।
सिंगोली थाना पुलिस इंस्पेक्टर आरसी दांगी ने बताया कि डोडा चूरा की तस्करी कर रहे भैंसरोडगढ़ थाना क्षेत्र के बोराव ग्राम पंचायत के कोठारी कुआं के रहने वाले आरोपी अशोक (22) पुत्र रूपलाल भील को गिरफ्तार किया गया है। स्कॉर्पियो गाड़ी की तलाशी में 80 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया। वहीं आरोपी की स्कॉर्पियो गाड़ी और एंड्रॉइड फोन जब्त कर लिया।
-बिना नंबर प्लेट की गाड़ी में तस्करी
पुलिस इंस्पेक्टर आरसी दांगी ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान तिलस्मा रोड़ माला देवी फंटा पर सिंगोली फुसरिया गांव की ओर से बिना नंबर की काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी आती देख पुलिस फोर्स ने उसे रुकवाया स्कॉर्पियो की तलाशी में चार काले कट्टों में भरा 80 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद कर आरोपी को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर RJ09 UB 0975 भीलवाड़ा के रहने वाले ललित शर्मा की होना सामने आया है। वहीं पुलिस पकड़े गए आरोपी से गाड़ी मालिक के अलावा डोडा चूरा सप्लायर और रिसीवर के बारे में पूछताछ कर रही है।
0 टिप्पणियाँ