रिपोर्टर: अमित खंडेलवाल, निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़
चित्तौड़गढ़: निम्बाहेड़ा में चित्तौड़गढ़–नीमच मार्ग पर रानीखेड़ा चौराहे के पास बीती रात करीब 2 बजे एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। सड़क पर बिना संकेत खड़ा ट्रेलर अचानक मौत का जाल बन गया। पीछे से आ रही भेड़ के बच्चे व बकरों से भरी ट्रक ट्रेलर में जा घुसी, जिससे मौके पर ही 48 बेजुबान जानवरों की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ट्रक जोधपुर के रोहट क्षेत्र से हैदराबाद जा रही थी, जिसमें करीब 200 भेड़ के बच्चे व बकरे भरे हुए थे। गनीमत यह रही कि हादसे में ट्रक चालक व खलासी बाल–बाल बच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेलर चालक वाहन सड़क पर खड़ा कर चाय पीने चला गया, अंधेरा व कोहरा होने के कारण पीछे से आ रही ट्रक को ट्रेलर नजर नहीं आया और भीषण टक्कर हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर लेकर मौके से फरार हो गया, जिससे आक्रोश फैल गया।
सुबह होते ही घटना की खबर फैलते ही ग्रामीणों व राहगीरों की भीड़ जुट गई। राहत कार्य शुरू कर बचे हुए जिंदा भेड़–बकरों को दूसरे वाहन में भरकर हैदराबाद रवाना किया गया। सूचना पर निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
यह हादसा फिर एक बार हाईवे सुरक्षा और लापरवाही पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।


0 टिप्पणियाँ