Ticker

6/recent/ticker-posts

किसानों के लिए अगले सप्ताह आएंगे 50 हजार यूरिया खाद के कट्टे, उर्वरक विक्रेताओं का औचक निरीक्षण

ओम भट्ट 📞8000191859

चित्तौड़गढ़। जिले में उर्वरकों के सुचारू पारदर्शी वितरण की स्थिति का आकलन करने के लिए सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) अंशु चौधरी व कृषि अधिकारी ज्योति प्रकाश सिरोया ने शनिवार को विभिन्न उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अनिल अभिकरण उर्वरक विक्रेता के यहां 5 दिसंबर को वितरित किए गए श्रीराम ब्रांड यूरिया की जांच की गई। विक्रेता को प्राप्त कुल 450 बैग यूरिया का वितरण कृषि पर्यवेक्षक जगदीश चन्द्र धाकड़ की मौजूदगी में आधार कार्ड एवं जमाबंदी के आधार पर किया गया पाया गया। बिल बुक में प्रत्येक कृषक का विवरण विधिवत दर्ज मिला तथा वितरण पोस मशीन के माध्यम से सुव्यवस्थित रूप से किया गया।

गोदाम निरीक्षण में यूरिया का स्टॉक शून्य पाया गया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि संपूर्ण स्टॉक निर्धारित प्रक्रिया अनुसार किसानों को वितरित कर दिया गया है।


इसके साथ ही निरीक्षण दल ने सेमलिया, सेहनवा, भदेसर एवं डुंगला क्षेत्रों में भी उर्वरक वितरण व्यवस्था की स्थिति देखी, जहां सभी स्थानों पर वितरण कार्य संतोषजनक एवं व्यवस्थित पाया गया।

जिला कृषि विभाग के अनुसार आगामी सप्ताह में जिले को चंदेरिया रेल रैक प्वाइंट से 50 हजार बैग यूरिया प्राप्त होंगे, जिनका वितरण किसानों की आवश्यकता के अनुसार ग्राम सेवा सहकारी समितियों एवं अधिकृत विक्रेताओं के माध्यम से किया जाएगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ