Ticker

6/recent/ticker-posts

चित्तौड़गढ़ में सीबीएन की बड़ी कार्रवाई, 360 किलो डोडा चूरा पकड़ा, तस्कर फरार

chittorgarh_ndps

TEN@ओम भट्ट 📞8000191859

चित्तौड़गढ़: मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, चित्तौड़गढ़ सेकंड डिवीजन  की टीम ने शनिवार रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

◆360 किलो से ज्यादा अवैध डोडा चूरा जब्त 
◆लग्जरी हैरियर कार में हो रही थी तस्करी
◆अंधेरे और बारिश का फायदा उठाकर तस्कर फरार
◆पास ही जंगल में तलाशी के दौरान मिली पिकअप
◆उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुंदेल के निर्देशन कार्रवाई

Chittorgarh_ndps

विशिष्ट खुफिया जानकारी मिलने के बाद सीबीएन टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले के हनुतिया चोरगा, तहसील बेगूं इलाके में नाकाबंदी की। संदेह के आधार पर राजस्थान पंजीकृत टाटा हैरियर वाहन को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने गाड़ी रोकने के बजाय भागने की कोशिश की। वाहन को रोकने के लिए सीबीएन टीम ने टायर किलर का इस्तेमाल किया।

करीब एक किलोमीटर आगे पंचर हालत में वाहन मिला, लेकिन अंधेरे और बारिश का फायदा उठाकर चालक फरार हो गया।वाहन की तलाशी के दौरान अधिकारियों को कुल 360.540 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद हुआ।

इसके अलावा तलाशी के दौरान पास ही जंगल में खड़ी महिंद्रा पिकअप गाड़ी भी मिली, जिसमें कई नंबर प्लेटें बरामद की गईं। बरामदगी के बाद डोडा चूरा, टाटा हैरियर और महिंद्रा पिकअप तीनों को एनडीपीएस अधिनियम 1985 के तहत जब्त कर लिया गया है।

ndps_chittorgarh

फिलहाल आरोपी चालक की तलाश में सीबीएन की टीम सर्च अभियान चला रही है। यह पूरी कार्रवाई कोटा उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुंदेल के मार्गदर्शन में की गई।

सीबीएन ने अपील की है कि किसी भी तरह की नशे और मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ी जानकारी कंट्रोल रूम नंबर 0744 2438928 व व्हाट्सएप नंबर 8764748232 और ईमेल आईडी dnc-kota@cbn.nic.in पर साझा की जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम और पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

फिलहाल इस बड़ी बरामदगी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सीबीएन की पैनी नजर से तस्कर अब भी बच नहीं पा रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ