ओम भट्ट@TEN 📞8000191859
चित्तौड़गढ़: विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने आज ग्राम घटियावली में आयोजित एक भव्य समारोह में नवनिर्मित खुले बरामदों एवं सामुदायिक भवनों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर तेजाजी स्थान, राजपूत समाज नौहरा एवं धाकड़ समाज नौहरा सहित विभिन्न स्थानों पर बने इन सार्वजनिक स्थलों का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे और लोक प्रतिनिधियों का जोरदार स्वागत किया।
विधायक आक्या ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के गठन के बाद डेढ़ वर्ष के अल्प समय में राजस्थान में विकास की गति को नई दिशा मिली है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने, ग्रामीण बुनियादी ढांचे के विकास तथा शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
घटियावली में होंगे और भी विकास कार्य
विधायक आक्या ने ग्राम घटियावली में उपस्थित ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गांवों में सामुदायिक भवनों का निर्माण प्राथमिकता से किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण सामाजिक गतिविधियों और आयोजनों के लिए उपयुक्त स्थान का लाभ उठा सकें।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि डीएमएफटी फंड के माध्यम से विद्यालयों में दो-दो अतिरिक्त कक्षा-कक्षों का निर्माण भी शीघ्र करवाया जाएगा। इसके अलावा, हाल ही में हुई अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा।
भजन संध्या में झूमे ग्रामीण
लोकार्पण कार्यक्रम के उपरांत एक सुंदर भजन संध्या का आयोजन भी किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने भक्ति भाव के साथ भाग लिया। इस सांस्कृतिक आयोजन ने कार्यक्रम में धार्मिक एवं सामाजिक समरसता का माहौल बनाया।
सामाजिक व राजनीतिक प्रतिनिधियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर कई प्रमुख सामाजिक एवं राजनीतिक प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जिनमें पूर्व मण्डल अध्यक्ष भंवर सिंह खरडीबावड़ी, पूर्व जिला मंत्री आदित्यवीर सिंह, पुष्कर शर्मा, ज्ञानेश्वर पुरी, बगदीराम गाडरी, विनोद शर्मा, राजकुमार वैष्णव, सत्यनारायण कुमावत, मोहनलाल धाकड़, नारायण धाकड़, भंवरलाल गाडरी, ठा. कृष्णपाल सिंह, भेरूलाल भोपाजी, दुर्गाशंकर कुमावत, पुरणमल कुमावत, डालचंद कुमावत, तेजू सालवी, पप्पु कुमावत, जगदीश धाकड़, भगवान धाकड़, महेन्द्रसिंह, फतेहसिंह, उदयराम गाडरी, पूर्व उपसरपंच रामचंद्र गाडरी, सोभाग सिरोठा, हरिओम वैष्णव, अभिषेक शर्मा, हरिओम कुमावत, अशोक कुमावत, भंवर सिंह, नारायण कुमावत, फतेहदास वैष्णव, भगवान कुमावत, केसु भील, नारायण भील, सोहन रेगर, पप्पुलाल धाकड़, सुरेश गुर्जर, ताराचंद गुर्जर, एवं उदपुरा सरपंच प्रतिनिधि बाबुलाल गुर्जर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल रहे।
जनता के सहयोग से होगा चित्तौड़गढ़ का सर्वांगीण विकास
विधायक आक्या ने अंत में सभी ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे विकास कार्यों में सहभागी बनें और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी से ही गांव, पंचायत और संपूर्ण क्षेत्र का समग्र विकास संभव है।
0 टिप्पणियाँ