थर्ड आई न्यूज@ राजस्थान।
राजस्थान. पाली जिले की सुमेरपुर तहसील के कानपुरा गांव में 27 सितम्बर को एक कुंए पर खुदाई के दौरान मिट्टी ढ़हने से दबे 45 वर्षीय मजदूर मुपाराम मीणा को हादसे के 15 दिन बीत जाने के बाद भी कुंए से बाहर नहीं निकाला जा सका। मजदूर की पत्नी और चार बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। जबकि शव की रिकवरी के बगैर पुलिस ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया। पाली कलेक्टर अंशदीप की ओर से गठित टीम मजदूर के शव को बाहर निकालने में असफल साबित हुई। जलदाय विभाग के अ
धीशासी अभियंता की ओर से कुंए की बनाई भौगोलिक रिपोर्ट के अनुसार शव को बाहर निकालना जोखिम भरा है। सुमेरपुर एसडीएम देवेंद्र कुमार के अनुसार 90 फीट का गहरे कुंए में 10 फीट मिट्टी के नीचे मजदूर मुपाराम दबे है। प्रशासन के अनुसार कुंए में 60 फीट नीचे मिट्टी गिर रही है। कुंए में नीचे उतर कर बचाव कार्य करने से बचाव दल की सुरक्षा को भी खतरा है। कलक्टर से मिलने के पश्चात अब मजदूर के परिजन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने की तैयारी कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ