ओम भट्ट@TEN
📞8000191859
चित्तौड़गढ़: चित्तौड़गढ़ में मदिरा ठेकेदार युनियन ने अपने व्यवसाय से जुड़ी गंभीर समस्याओं को लेकर विधायक चंद्रभान सिंह आक्या को ज्ञापन सौंपा। ठेकेदारों का कहना है कि अत्यधिक गारंटी शुल्क और लगातार बढ़ रहे पुलिस हस्तक्षेप के कारण मदिरा व्यवसाय प्रभावित हो रहा है।
युनियन जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सुहालका ने बताया कि बदलती जीवनशैली और बाजार की परिस्थितियों के चलते गारंटी की अधिकता को पूरा करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में शराब दुकानों पर रात्री समय में संचालन सीमित किया गया है, जिससे कारोबार प्रभावित हो रहा है। साथ ही पुलिस हस्तक्षेप लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे व्यवसायियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
◆युनियन की प्रमुख मांगें◆
● मदिरा दुकानों को रात्री रात 11 बजे तक खोलने की अनुमति दी जाए
● पुलिस का व्यवसाय में हस्तक्षेप पूरी तरह बंद किया जाए
● कोरोना काल में बकाया राशि तुरंत समाप्त की जाए
ज्ञापन सौपने के समय युनियन के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सुवालका के साथ श्यामसिंह हाडा, विजय खत्री, राजेन्द्रसिंह, शिवप्रकाश, भगवानसिंह, विरेन्द्र सिंह, शिव खाती सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।
विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने ठेकेदारों की समस्याओं को गंभीरता से लिया और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
0 टिप्पणियाँ