Ticker

6/recent/ticker-posts

पति ने गला रेतकर पत्नी की हत्या की, अज्ञात आरोपियों का झूठा खेल रचा – आखिरकार खुद निकला कातिल!

उदयपुर@TEN: जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। रावछ गांव में पत्नी की गला रेतकर हत्या करने वाला पति ही कातिल निकला। पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने अज्ञात आरोपियों पर झूठा आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल ने बताया कि 5 सितंबर की रात एम.बी. हॉस्पिटल से सूचना मिली कि रावछ गांव की महिला मेथी बाई गले में गंभीर चोटों के साथ भर्ती है। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पति विसाराम (60) ने पुलिस को बताया कि रात करीब 10 बजे दो अज्ञात नकाबपोश घर में घुसे, उसे बाहर रोककर पत्नी पर हमला किया और भाग गए।

लेकिन जब पुलिस टीम (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और गिर्वा डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के निर्देशन में) ने गहन छानबीन की, तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।


आसपास के लोगों ने बताया कि विसाराम आदतन शराबी था और पत्नी से आए दिन मारपीट करता था। घटना वाली रात भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ। पूछताछ में विसाराम टूट गया और स्वीकार किया – "मैंने शराब पी रखी थी। गुस्से में शीशा तोड़कर उसके गले पर वार कर दिया। बाद में पकड़े जाने के डर से नकाबपोशों की झूठी कहानी गढ़ दी।"

पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ