ओम भट्ट @TEN
चित्तौड़गढ़: विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने कहा कि पिछले एक माह से प्रशासनिक अधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ लगातार प्रयास किया जा रहा था कि क्षेत्र के तालाबों तक पानी पहुँच सके। अब इन प्रयासों का परिणाम सामने आ चुका है और फीडर से पानी की निकासी शुरू हो गई है।
उन्होंने बताया कि इस पानी से धमाणा और कपासन के तालाब भरेंगे, जिससे लोगों में नई ऊर्जा और आशा का संचार होगा। साथ ही, सरकार द्वारा 25 करोड़ रुपये की लागत से कपासन-धमाणा फीडर का निर्माण कार्य तेज़ी से प्रगतिरत है। वर्षा ऋतु के बाद इसके पूर्ण रूप से चालू होने पर क्षेत्र की पानी की समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा।
जीनगर ने कहा कि यह उपलब्धि केवल उनकी नहीं बल्कि क्षेत्र की सामूहिक मेहनत और जनता के आशीर्वाद का प्रतिफल है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोग उनके और उनके परिवार के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते रहे, लेकिन उनके लिए असली जवाब क्षेत्र का विकास है।
सोशल मीडिया पर की जाने वाली अनुचित टिप्पणियों को नज़रअंदाज़ करने की अपील करते हुए विधायक ने कहा कि असली नायक वे कार्यकर्ता और आमजन हैं, जिन्होंने दिन-रात मेहनत कर तालाबों तक पानी पहुँचाने में सहयोग दिया। उनकी लगन ही क्षेत्र को खुशहाली की ओर ले जाएगी।
विधायक ने कहा, हमारी सच्ची इच्छा है कि कपासन के हर कोने तक पानी पहुँचे और खुशहाली का संदेश बने। इसलिए मेरी अपील है कि जल्दबाजी में कुछ भी लिखने-बोलने से बचें। यदि वास्तव में कुछ करना चाहते हैं, तो उन कार्यकर्ताओं और आमजन से जुड़ें। जनता का विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है।
0 टिप्पणियाँ