![]() |
MLA चंद्रभान सिंह आक्या |
आज के सेवा कार्यक्रम:
● संगम महादेव भोईखेड़ा: पौधारोपण व अभिषेक
● चंदेरिया: मुखबधिर बच्चों की सेवा
● प्रयास संस्था भदेसर व नाहरगढ़ छात्रावास: बच्चों के साथ खुशियां बांटना
●विजयपुर राजकीय चिकित्सालय व कस्तूरबा गांधी छात्रावास: फल वितरण एवं पौधारोपण
● झातला माताजी: पौधारोपण एवं कंबल वितरण
● लालजी का खेड़ा: रात्रि सुंदरकांड पाठ
आज के इन कार्यक्रमों की जिम्मेदारी लाला गुर्जर, बालकिशन भोई, पूरण सिंह राणा, पवन आचार्य, लिटिल भट्ट, रामेश्वर धाकड़, दिनेश धाकड़ और किशन गुर्जर को सौंपी गई है।
5 सितम्बर को विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर
मुख्य कार्यक्रम के तहत 5 सितम्बर (शुक्रवार) को महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित भरत बाग में विशाल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित होगा। इस शिविर में गीतांजली हॉस्पिटल, उदयपुर के विशेषज्ञ डॉक्टर हृदय रोग, मस्तिष्क एवं स्पाइन रोग, पेट-आंत व लिवर रोग, हड्डी रोग व जोड़ प्रत्यारोपण, गुर्दा एवं मूत्र रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, शिशु रोग, नाक-कान-गला रोग, त्वचा रोग और नेत्र रोग सहित विभिन्न रोगों का निःशुल्क परामर्श देंगे।
शिविर के संयोजक अनिल ईनाणी और सह संयोजक रवि विराणी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और विधानसभा क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ