Ticker

6/recent/ticker-posts

मार्बल-ग्रेनाइट उद्योग पर जीएसटी दर घटाकर 5% की जाए: विधायक चंद्रभानसिंह आक्या

चित्तौड़गढ़: चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने मार्बल एवं ग्रेनाइट उद्योग को राहत दिलाने के लिए जीएसटी दर 18% से घटाकर 5% करने की मांग उठाई है। आक्या ने जयपुर में उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी तथा उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से भेंटकर उद्योग की समस्याओं पर चर्चा की और ज्ञापन सौंपा।

◆ उद्योग संकट में, उत्पादन क्षमता घटी

विधायक आक्या ने बताया कि राजस्थान देश का सबसे बड़ा मार्बल–ग्रेनाइट उत्पादक राज्य है, जहाँ इस उद्योग से करीब 10 लाख परिवारों की आजीविका जुड़ी है। जीएसटी की 18% दर के चलते उद्योग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है और उत्पादन क्षमता महज 50% रह गई है, जिससे राजस्व घटा है और बेरोजगारी बढ़ रही है।

◆ चित्तौड़गढ़ में गिरावट का असर

ज्ञापन में बताया गया कि चित्तौड़गढ़ में जीएसटी लागू होने से पहले 144 गेंगसा यूनिट थीं, जो अब घटकर मात्र 104 रह गई हैं। नए ग्रेनाइट यूनिट्स लगने बंद हो गए हैं और मजदूरों के सामने रोज़गार संकट एवं पलायन की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

◆ वृहद खनिज भंडार के बावजूद उद्योग ठप

आक्या ने जानकारी दी कि अकेले राजस्थान में मार्बल का 2220 मिलियन टन और ग्रेनाइट का 8500 मिलियन क्यूबिक मीटर भंडार मौजूद है, जो क्रमशः देश के 50% और 20% हिस्से के बराबर है। वर्ष 2022-23 में मार्बल–ग्रेनाइट व अन्य स्टोन का निर्यात 2085 मिलियन अमेरिकी डॉलर का हुआ था।

◆ वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा मिलेगा

विधायक आक्या ने कहा कि जीएसटी दर को 5% करने से ‘वोकल फॉर लोकल’ को बल मिलेगा, उद्योग को राहत मिलेगी और हजारों मजदूरों के रोजगार बचेंगे। इस मौके पर चित्तौड़गढ़ मार्बल उद्योग संस्था के भागचंद मूंदड़ा, सुदर्शन रामपुरिया सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ