Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क हादसे में राजसमंद विधायक दीप्ती माहेश्वरी घायल, अंबेरी के पास अज्ञात कार ने मारी टक्कर

उदयपुर: उदयपुर के अंबेरी में उदयपुर-राजसमंद नेशनल हाइवे पर बीती रात राजसमंद विधायक दीप्ती माहेश्वरी एक सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसे के वक्त कार में ड्राइवर और विधायक दीप्ती माहेश्वरी के निजी सहायक जय कनोजिया भी सवार थे। विधायक राजसमंद में आयोजित एक भजन संध्या कार्यक्रम में शामिल होकर उदयपुर की ओर जा रही थी। उदयपुर में प्रवेश के दौरान अंबेरी के पास हाइवे के कट के यहां एक अज्ञात गुजरात पासिंग नंबर की कार ने विधायक की कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि विधायक की कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में विधायक दीप्ती माहेश्वरी की पसलियों में गंभीर चोट आई हैं। जबकि निजी सहायक और ड्राइवर भी चोटिल हुए है। स्थानीय लोगों की मदद से विधायक को पास ही के एक निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गीतांजली अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनका उपचार जारी है। फिलहाल विधायक दीप्ती माहेश्वरी का इलाज जारी है, और अभी उनकी  स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही हैं। इधर हादसे के बाद विधायक की कार को टक्कर मारने वाला अज्ञात कार चालक उसकी क्षतिग्रस्त गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार है। हालांकि दुर्घटना कारित गाड़ी भी काफी हद तक क्षतिग्रस्त हुई हैं, इस गाड़ी में ड्राइवर के अलावा और कौन कौन सवार थे, पुलिस इसकी पड़ताल में जुटी है। घटना की जानकारी मिलते ही सुखेर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और पुलिस की ओर से दुर्घटना के कारणों की पड़ताल शुरू कर दी गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद उदयपुर के तमाम पार्टी के बीजेपी के नेता, विधायक, पार्टी पदाधिकारी गीतांजली हॉस्पिटल पहुंचे और विधायक दीप्ती माहेश्वरी की कुशलक्षेम का जायजा लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ