Ticker

6/recent/ticker-posts

चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर आलोक रंजन अटल ई-गवर्नेंस स्टेट अवार्ड से सम्मानित

राज्य स्तरीय सुशासन दिवस पर मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

चित्तौड़गढ़: सुशासन दिवस पर भीलवाड़ा में शुक्रवार को आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में जिला कलक्टर आलोक रंजन को मुख्यमंत्रा भजनलाल शर्मा ने अटल ई-गवर्नेस स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया। यह सम्मान उन अधिकारियों को दिया गया जिन्होंने राज्य में ई-गवर्नेस और प्रशासनिक सुधारों में उत्कृष्ट कार्य किया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित अधिकारियों के प्रयासों को सराहा और राज्य में सुशासन को बढ़ावा देने के लिए उनके योगदान को महत्वपूर्ण बताया।

जिला कलक्टर आलोक रंजन को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के द्वारा घोषित ए-1  डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर कैटेगरी में यह सम्मान मिला है। जिला कलक्टर आलोक रंजन को झालावाड़ कलक्टर रहते हुए चुनाव के दौरान होम वोंटिग के लिए सुविधा मोबाइल एप जैसे नवाचार करने के लिए यह सम्मान दिया गया है। सुविधा एप से पात्र लोगों का सुरक्षित, पारदर्शी व सुगम तरीके से मतदान सुनिश्चित करने में मदद मिली।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ