Ticker

6/recent/ticker-posts

जैन तीर्थ सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित करने का विरोध, रावतभाटा में सकल जैन समाज ने निकाली मौन रैली

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन. सम्मेद शिखरजी जैन तीर्थ को पर्यटन स्थल में परिवर्तित करने के विरोध में रावतभाटा में जैन समाज की ओर से विशाल मौन विरोध रैली निकाली गई।

जैन समाज के हर्ष जैन ने बताया कि रावतभाटा में समाज के सभी व्यापारियों ने बंद का समर्थन किया। जिसमें उन्होंने अपने-अपने प्रतिष्ठानों को पूर्ण रुप से बंद किया। बंद के समर्थन में जैन समाज के बड़े लोगों के साथ ही स्कूली बच्चों ने भी सामूहिक रूप से स्कूल का अवकाश रखा। वहीं बड़ी संख्या में कर्मचारी वर्ग ने भी छुट्टी रखी और मौन रैली में शामिल हुए। 

जिसमें सकल जैन समाज के सभी सामाजिक बंधु दोपहर 1.00 बजे चारभुजा बप्पारावल चौराहे पर इकट्ठा हुए। जैन समाज बंधु अपने-अपने वाहन लेकर रैली में शामिल हुए। बप्पारावल चौराहे से वाहन रैली की शुरुआत हुई। जिसमें बड़ी संख्या में जैन बंधु एनटीसी, बालाराम चौराहा मुख्य मार्ग होते हुए नया बाजार, चेतक मार्केट से बाजार नंबर 1 व 2 होते हुए से जैन नोहरा पहुंचे। विरोध प्रदर्शन के बाद जैन नोहरे में सकल जैन समाज की सभा आयोजित हुई। 

सभा में कल्याणमल जैन, हरकचंद जैन, राकेश जैन, धर्मेंद्र तिल्लानी, अशोक लोढ़ा व अंत में हर्ष जैन ने संबोधित करते कहा कि जिस तीर्थ स्थान को सरकार अपने अधीन करना चाह रही है। ये एक शाश्वत भूमि है। जब यह काल खत्म होकर दूसरा काल शुरू होगा। तब भी यही से मोक्ष जाएंगे। करोड़ो मुनि यहां से मोक्ष गए। यह सकल जैन  समाज की महान तपो भूमि व पवित्र भूमि है। जहां का कण कण पवित्र है। यहां तक कि जैन श्रावक जूते-चप्पल पहनकर भी नही जा सकते। साथ ही अपने अपने सम्बोधन में कहा कि आज तो सम्मेद शिखर जी क्षेत्र की बात है। कल से सरकार किसी भी तीर्थ क्षेत्र को पर्यटन स्थल घोषित कर सकती है। 

यह भी पढ़ें...

रावतभाटा वनक्षेत्र में आ रहे गांवों को निकालने की कवादय: प्रधान मुख्य वन संरक्षक से मिले विधायक बिधूड़ी

सकल जैन समाज के हर्ष जैन ने बताया कि जिस प्रकार रावतभाटा जैन समाज ने  एकजुटता से वाहन रैली निकाल इसका विरोध प्रकट किया। जो रावतभाटा के इतिहास में पहली बार ऐतिहासिक रैली निकाली गई। जिसमें सकल जैन समाज के वरिष्ठजन, महिलाएं, बच्चे युवा सहित समस्त सकल जैन समाज के लोग मौजूद रहे। जिन्होंने एक ही सुर में सम्मेदशिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित करने का विरोध किया।

रावतभाटा उपखण्ड समेत चित्तौड़गढ़ ज़िला मुख्यालय की प्रशासनिक ख़बरें, कोरोना अपडेट, राजनैतिक हलचल, सामान्य गतिविधियां, अपराध, आमजन से जुड़े मुद्दों से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट से जुड़े रहने के लिए आज ही Third Eye News app को अपने फोन में इंस्टाल करें
👇👇👇👇👇👇👇

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ