Ticker

6/recent/ticker-posts

हादसों के दिसंबर से सहमे लोग: एक और सड़क हादसे में बंगाली डॉक्टर की मौत, 6 दिन में सड़क हादसों में 4 मौतें

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, विजयसिंह सोलंकी।रावतभाटा थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को दीपुपुरा गांव में एक सड़क हादसे में एक बंगाली डॉक्टर की मौत हो गई।
52 साल का मृतक बंगाली डॉक्टर बिदान नाथ पुत्र बोइतेनाथ मूल रूप से पश्चिम बंगाल के नोडिया जिले के सुनाटनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला था। जो पिछले 5-6 महीने से अकेला ही झरझनी गांव में रह कर एक कमरे का क्लिनिक चला रहा था। 

हादसे की वजह अंजान 
जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को बंगाली डॉक्टर बाइक पर सवार होकर दीपपुरा से झरझनी गांव की ओर जा रहा था। इस दौरान दीपपुरा गांव में घुमावदार मोड़ पर वो हादसे का शिकार हो गया। पुलिस को वो क्षतिग्रस्त बाइक के साथ सड़क से 30 फीट अंदर झाड़ियों में गंभीर रूप से घायल हालत में मिला। पुलिस ने 108 की सहायता से उसे रावतभाटा उपजिला अस्पताल पहुंचाया। ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना स्थल पर सड़क किनारे स्थित माइल स्टोन भी उखड़े मिले। ऐसे में बंगाली डॉक्टर की बाइक फिसलने से हादसा हुआ या किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मारी, इस बात का पता नही चल सका। पुलिस पड़ताल के बाद की हादसे की असल वजह सामने आएगी। 

परिजनों के आने के बाद होगा पोस्टमार्टम 
बताया जा रहा है कि बंगाली डॉक्टर का एक रिश्तेदार चेचट में था। पुलिस ने उसके जरिए परिजनों को हादसे में बंगाली डॉक्टर की मौत की सूचना दी। फिलहाल बंगाली डॉक्टर का शव उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के रावतभाटा पहुंचने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। 

हादसों का दिसंबर, सहमे लोग 
साल के आखरी महीने दिसंबर में रावतभाटा में सड़क हादसों की संख्या में तेजी देखने को मिल रही है। यहां  पिछले छह दिनों में सड़क हादसों में 4 जनों की मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन लोग गंभीर घायल हो चुके हैं। वहीं पिछले 6 दिनों में सड़क हादसों सहित हृदयघात में 29 साल के युवक और सुसाइड के एक मामलें में एक ड्राइवर सहित 6 लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार हादसों और मौतों से इन दिनों शहर में सड़को पर दौड़ रही एम्बूलेंसों की आवाज सुन कर लोग सहम रहे है। ऐसे में अब लोग जाते हुए साल के खैरियत से गुजरने की आस कर रहे है।

यह भी पढ़ें...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ