Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: वनक्षेत्र में आ रहे गांवों को निकालने की कवादय, प्रधान मुख्य वन संरक्षक से मिले विधायक बिधूड़ी

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन. रावतभाटा उपखण्ड क्षेत्र में वन क्षेत्र की सीमा में आ रहे गांवों की वजह से परेशान चल रहे ग्रामीणों की समस्या का जल्द ही समाधान होने की संभावना नजर आ रही है। विधायक राजेंन्द्र सिंह बिधुड़ी इन गांवों वन क्षेत्र से निकलवाने का पूरा प्रयास कर रहे है।

इसे लेकर विधायक बिधुड़ी जयपुर प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉक्टर दीपनारायण पांडे से मिले और वनक्षेत्र की वजह से आमजन के साथ स्थानीय विकास के कार्यो में आ रही रुकावटों को दूर करने के सभी मसलों पर चर्चा की। 

इस दौरान विधायक बिधूड़ी ने कोटा-रावतभाटा मुख्य सड़क निर्माण की अनापत्ति जारी करवा चित्तौड़गढ़ सीमा के रावतभाटा से कोटा सीमा तक सड़क की शीघ्र मरम्मत कार्य करवाने और वन क्षेत्र में आ रही खाल गांव, भुंजर, श्रीपुरा की सड़कों की भी जल्द एनओसी दिलवाने के बारे में चर्चा की। इस दौरान वन विभाग से अरविंदम तोमर, पूर्व चेयरमैन धर्मेंद्र तिल्लानी, नगर पालिका ईओ मोहम्मद सोहेलशेख, पालिका कार्मिक पृथ्वीराज सोनी मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें...

रावतभाटा में अवैध तरीके से खेल मैदान बनाने का आरोप: पूर्व सरपंच सहित चार के खिलाफ सम्मन जारी

प्रधान मुख्य वन संरक्षक से सकारात्मक वार्ता के बाद इन सभी समस्याओं का जल्द ही समाधान होने के आसार नजर आ रहे है। जिसके बाद क्षेत्र में विकास कार्यो को और भी ज्यादा तेज गति मिलेगी। पूर्व पालिका अध्यक्ष धर्मेंद्र तिल्लानी ने बताया कि विधायक राजेन्द्र सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में बेगूं विधानसभा में विकास कार्यो की गंगा बह रही है। वहीं विधायक बिधूड़ी रावतभाटा के विकास कार्य में दशकों से रुकाव बन रही समस्याओं को दूर करने में लगे है। विधायक बिधूड़ी के प्रयासों के चलते जल्द ही समस्याओं का समाधान होगा और आमजन को बड़ी राहत मिलेगी। इस मौके पर शहरी और ग्रामीण कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर है। कार्यकर्ताओं ने विधायक बिधूड़ी का आभार और धन्यवाद जताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ