थर्डआईन्यूज़@क्राइम.
#Dehli_shrddha_murder_case
दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड की तरह ही यूपी के आजमगढ़ (#UP_azamgarh_murder_case) में एक दिल दहला देने घटना (#UP_CRIME) सामने आई है, जिसमें शादी से इनकार करने पर प्रेमी ने उसकी प्रेमिका की हत्या के बाद गर्दन धड़ से अलग करने सहित शरीर के छह टूकड़े कर दिए।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के अनुसार (#ahrola) अहरौला थाना क्षेत्र के कठही गांव के रहने वाले आरोपी प्रिंस यादव को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया।
एसपी के अनुसार लड़की का सिर और कपड़े बरामद करने पुलिस आरोपी प्रिंस यादव को पश्चिमपट्टी ले गई। जहां आरोपी ने पहले से छिपा रखा तमंचा उठा पुलिस पर फायरिंग कर दी। मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी।
हत्याकांड में शामिल आरोपी सर्वेश यादव (आरोपी प्रिंस के मामा लड़का) फरार चल रहा है। पुलिस ने सर्वेश की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम रखा है। वहीं पुलिस ने यूवती की हत्या और हत्या की योजना में 9 लोगों को आरोपी बनाया गया। जिनकी जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।
पुलिस को 15 नवंबर को अहरौला थानाक्षेत्र के पश्चिम पट्टी गांव के एक कुएं में एक युवती की बिना सिर के शरीर के पांच टुकड़े मिले थे।
जबकि आरोपी प्रिंस यादव की निशानदेही पर पुलिस ने अशरफपुर तालाब से कटा सिर और हत्या में प्रयुक्त हथियार और कपड़े बरामद कर किए।
-ये है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार कठही गांव के प्रिंस यादव और युवती के बीच पिछले दो सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। प्रिंस नोकरी के सिलसिले में खाड़ी देश चला गया। तो पीछे से यूवती के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और कर दी।
इसकी जानकारी मिलने पर आरोपी गांव लौट आया और यूवती पर खुद से शादी करने का दबाव बनाने लगा। यूवती नही मानी तो उसने ममेरे भाई सर्वेश के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।
जिसमें 11 नवंबर को प्रिंस और सर्वेश यूवती को एक होटल में ले गए। जहां तीनों ने खाना खाया। यहां से तीनों सर्वेश के गांव अशरफपुर चले गए। शाम को आरोपी लड़की को एक गन्ने के खेत में ले गया और यहां गला दबा कर उसकी हत्या कर दी,
और धारदार हथियार से युवती की गर्दन काटने के साथ शरीर के छह टूकड़े कर दिए। जिसके बाद शरीर के टुकड़ों को बोरे में भरकर ले गए। जिसके बाद उन्होंने पश्चिमपट्टी गांव के कुएं में युवती के शरीर के टुकड़े और सिर अशरफपुर के तालाब में फेंक दिया।
0 टिप्पणियाँ