Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: कुंडाल और जावदा में कल बंद रहेगी बिजली

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा। विद्युत विभाग की ओर से कल गुरुवार को विद्युत कार्य व लाइनों की मरम्मत की जाएगी। जिसके चलते कुंडाल, जावदा समेत अन्य इलाकों में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। अभियंता महावीर बैसला ने बताया कि आवश्यक मरम्मत हेतु 132kv RAPP GSS का शटडाउन रहेगा। जिसकी वजह से 33 kv एकलिंगपुरा,33 kv RPS OR 132kv कुआखेड़ा gss बन्द रहेंगे। जिसके कारण पूरे कुंडाल क्षेत्र, जावदा क्षेत्र और पीएचईडी रामगंजमण्डी की विद्युत आपूर्ती गुरुवार सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बन्द रहेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ