थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन। ग्राम पंचायत भैंसरोड़गढ़ के अन्तर्गत दुरस्त गांव आंबा में गांव के बाहर खाल पर पुलिया बनने से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी। विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी की अनुशंसा से इस खाल पर जल्द ही पुलिया का निर्माण किया जाएगा।
भैंसरोड़गढ़ कांग्रेस कार्यकर्ता पंकज आमेटा ने बताया कि यहां आजादी के
बाद से ही गांव के लोग दो फिट पानी में से होकर निकलते हैं। बारिश के दिनों में ये
समस्या ओर भी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में गांव में अगर कोई बीमार हो जाए तो मरीज़
को भी पानी में से लेकर निकलना पड़ता है। अब तक ग्रामीणों ने कई दफ्तरों के चक्कर
लगाए। फिर भी खाल के उपर पुलिया का निर्माण नहीं हो सका।
जावदा में आयोजित राणा पूंजा जयंती समारोह में भैंसरोड़गढ़ इकाई कांग्रेस
कार्यकर्ताओं के साथ आंबा गांव के लोगों ने विधायक बिधूड़ी से मुलाकात कर गांव की
इस मुख्य समस्या से अवगत कराया। जिस पर विधायक बिधूड़ी ने तत्काल प्रभाव से पुलिया
निर्माण करवाने के निर्देश दिए।
इसी क्रम में गुरुवार को भैंसरोड़गढ़ ग्राम पंचायत सचिव देवराज मीणा ने पुलिया
का निरीक्षण किया और दिपावली के तुरंत बाद पुलिया निर्माण कार्य प्रारंभ किया
जायेगा। आंबा गांव के सभी ग्रामीणों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक बिधूड़ी का
आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर इकाई कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह चौहान, वार्ड पंच देवीलाल भील, उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह पंवार, अंजुम शैख, ब्लाक सचिव यशवंत सिंह सांखला, इकाई सचिव आरिफ भाई, नानुराम भील, मिडिया प्रभारी शिवम् बैरागी, राधेश्याम भील, प्रभुलाल भील, दुर्गालाल भील सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ