Ticker

6/recent/ticker-posts

14 घंटे में तीन बार हिली धरती, दिल्ली उत्तराखंड और नेपाल में लोगों ने महसूस किए भूकंप के झटके

थर्ड आई न्यूज़@डेस्क.

#Latest earthquake News in india

#earthquake today

#earthquake

दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, नेपाल समेत देश के अलग-अलग इलाकों में मंगलवार सुबह 11 बजे से लेकर मध्य रात्रि 2 बजे तक तीन बार धरती के गर्भ में हलचल पैदा हुई। जिससे भूकंप के झटके (Latet earthquake) महसूस किए गए।



इसमें सबसे आखिर में nepal में 8 नवंबर मध्य रात्रि, यानि कि 9 नवंबर सुबह  1.57 बजे नेपाल, मणिपुर में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। 

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी।

वहीं उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली में मंगलवार रात को 8.52 बजे भूकंप (#earthquake) के झटके महसूस किए गए।

नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलाजी के अनुसार भूकंप के झटकों की तीव्रता 4 से 5 मैग्नीट्यूड आंकी गई। जिसका केंद्र भारत और नेपाल की सीमा पर जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।

इसी तरह मंगलवार सुबह 11.57 बजे भी 4.4 तीव्रता का एक और भूकंप महसूस किया गया था। जिसका केंद्र चंफाई, मिजोरम  बताया जा रहा है। वहीं 6 नवंबर को उत्तराखंड के उत्तरकाशी और टिहरी में सुबह 8.33 बजे 4.5 तीव्रता और 25 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश में सुबह 4.07 बजे भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ