थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा,
गौरव जैन। कस्बे में शांति और खुशहाली स्थापित करने के उद्देश्य से रावतभाटा पुलिस थाने में शनिवार रात को सुंदरकांड पाठ कराया गया। सुंदरकांड के जरिए ईश्वर से क्षेत्र में शांति की कामना की गई। सुंदरकांड पाठ में सीआई राजाराम गुर्जर, भजन गायक कुशाल राठौर समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों कस्बा क्षेत्र में लगातार आत्महत्या की घटनाएं हुई। जिसमें अलग-अलग इलाकों में शव मिलने से सनसनी मची रही। पुलिस अधिकारी बताते हैं कि जब घटनाएं बढ़ती है तो थाने में सुंदरकांड कराया जाता है।
0 टिप्पणियाँ