ओम भट्ट 📞8000191859
चित्तौड़गढ़। एन्टी ड्रग अभियान के तहत जावरा CBN की P & I सेल टीम ने बेगूं क्षेत्र में मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 किलो से ज्यादा अफीम पकड़ी है। टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
CBN को गोपनीय सूचना मिली थी कि बेगूं क्षेत्र के अनोपपुरा का रहने वाला एक व्यक्ति 2 से 2.5 किलो अफ़ीम लेकर किसी तस्कर को सप्लाई करने वाला है। जानकारी की पुष्टि होते ही एक विशेष टीम गठित की गई और संदिग्ध मार्गों पर निगरानी बढ़ाई गई।
दोपहर के समय टीम ने कटूंडा मोड़ से बानोडा बालाजी की ओर 200 मीटर की दूरी पर बिना नंबर प्लेट की बाइक रोककर संदिग्ध सवार के बैग की तलाशी ली। तलाशी में दो पारदर्शी पॉलिथीन पैकेट में पैक 2.107 किलोग्राम अफ़ीम बरामद हुई।
CBN अधिकारियों ने आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर अफीम जब्त कर ली।
CBN अधिकारियों के मुताबिक तस्कर यह अफ़ीम आसपास के क्षेत्रों से लाकर सप्लाई करने की फिराक में था। फिलहाल आगे की जांच जारी है।


0 टिप्पणियाँ