Ticker

6/recent/ticker-posts

दो घोड़ियों के साथ जिंदा जल गया घोड़ी मालिक, लोडिंग टेंपो ड्राईवर भी जिंदा जला

थर्ड आई न्यूज@डेस्क.

चित्तौडगढ जिले के कपासन थाना क्षेत्र के रामथली गांव में हाइटेंशन करंट के तार की चपेट में आने से एक लोडिंग टेंपो में सवार दो जनों सहित दो घोडियों की जिंदा जल जाने से दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार दरअसल रामथली निवासी शांतीलाल गाडरी शादी समारोह में बिंदौरी ले दौरान घोडिया ले जाने का काम करता है। शुक्रवार को भी वह उसके छोटे भाई केलाश के अलावा ड्राईवर किशन खटीक और उसके एक साथी शिवलाल के साथ एक टेंपों में दो घोडियां लेकर पास के गांव पांचली में बिंदौरी में शामिल होने गया था। अल सबह करीब 3 बजे के आसपास लौटते समय रामथली गांव बीच रास्ते में सड़क के बीच टूट कर नीचे गिरे 11 केवी हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में टेंपो आ गया। इससे टेंपो में करंट फैल गया और आग लग गई। दौरान कैलाश और शिवलाल टेंपो से बाहर निकलने में सफल रहे। जबकि ड्राईवर और घोड़ी मालिक सहित लोडिंग़ टेंपों में सवार दो घोडियों की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ