थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन.
रावतभाटा क्षेत्र में मंगलवार को उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी दीपक सिंह खटाना ने सीएसआर की बैठक ली। बैठक में उपकरण कार्यालय से भेजे गए प्रस्ताव की वर्तमान स्थिति के बारे में एनपीसीआईएल से विचार-विमर्श किया।
पी एन प्रसाद एनपीसीआईएल अध्यक्ष सीएसआर सेल को बकाया कार्य को जल्द स्वीकृत करा पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिए जिस पर पी एन प्रसाद ने बताया कि कुछ प्रस्ताव स्वीकृत होकर निर्माण कार्य चल रहे हैं और कुछ प्रस्तावों को स्वीकृत करवाना है उनका प्रस्ताव बनाकर सीएसआर कमेटी को भिजवाना है। बैठक में राजीव दूधे, पी एन प्रसाद, के जी पवार, सी आर सेल एन पी सी आई एल, तहसीलदार किशोर सिंह सिंधी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजबीरी देवी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति भैंसरोडगढ़ लोकेश सिंह, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल जाटव सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग उदय भान सिंह सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह कनिष्ठ अभियंता पी एच इ डी अरविंद मौर्य आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ