Ticker

6/recent/ticker-posts

पेंशनर समाज की जिला स्तरीय बैठक संपन्न

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, विजय सिंह सोलंकी

पेंशनर समाज जिला शाखा चित्तौड़गढ़ की जिला स्तरीय बैठक नवीन परिसर में मंगलवार को प्रथम बार जिला कार्यकारिणी एवं चितौड़गढ़ उपशाखाओं से तहसील अध्यक्ष, तहसील महासचिव,  कोषाध्यक्ष आदि  पेंशनरजन  की उपस्थित में बैठक का आयोजन किया गया। 

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दशोरा द्वारा की गई, जिसमें कई वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

उप शाखा रावतभाटा  महासचिव चंद्र सिंह भाटी ने बताया कि राजस्थान पेंशनर समाज जिला शाखा चित्तौड़गढ़ की जिला कार्यकारिणी की बैठक नवीन पेंशनर भवन चित्तौड़गढ़ में  हुई। इस मौके पर  समस्त उपशाखाओ द्वारा सहयोग राशि दी गई। उपशाखा रावतभाटा द्वारा  21 हजार की सहयोग राशि जमा करवाई। सहयोग राशि पर समस्त उपशाखा के अध्यक्ष मंत्री एवं सभी पेंशनर को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। सहयोग राशि का आभार व्यक्त किया गया एवं सभी पेंशनर से आग्रह किया कि आगामी 31 मार्च 2023  तक जीवित प्रमाण पत्र ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन तरीके से राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित कराकर उपकोष कार्यालय में जमा करावे। ताकि पेंशन में किसी प्रकार का व्यवधान पर नहीं हो।

चित्तौड़गढ़ में होने वाले 41 वें  अधिवेशन की रूपरेखा बाबत विचार विमर्श भी हुआ। नए भवन की उपलब्धि पर  राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिह जाडा़वत, जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, पेंशनर समाज के  जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण दशोरा के प्रयासों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं बधाई दी। जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण दशोरा ने अपने उद्बोधन में  पेंशनर्स भाइयों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। संचालन जिला मंत्री गिरिराज प्रसाद शर्मा ने किया। रावतभाटा से उपशाखा अध्यक्ष शंभूलाल दशोरा, महासचिव चंद्र सिंह भाटी, जिला प्रतिनिधि रमेश चंद दशोरा, पुरुषोत्तम लाल वैष्णव  उपस्थित हुए। अल्पाहार के पश्चात राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ