थर्ड आई न्यूज़-रावतभाटा, गौरव जैन
समायुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अस्पताल में संचालित फूड बैंक में बुधवार को परमाणु बिजलीघर आवासीय कॉलोनी के आशीर्वाद फाउंडेशन समूह की महिलाओं ने सहयोग किया।
ग्रुप के सदस्य पार्षद मनीष गिरी ने बताया की मुंबई एनपीसीआई एल मुख्यालय से एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर शांतनु पारसवार व उनकी धर्मपत्नी वैशाली पारसवार रावतभाटा आए हुए है। जिन्होंने फूड बैंक में सहयोग करने की इच्छा जताई।
इस दौरान उनकी ओर से फूड बैंक में 8 हजार रुपयों से ज्यादा की खाद्य सामग्री दी गई। वहीं विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीज और उनके परिजनों को फल वितरित किए। इस मौके पर वैशाली पारसवार और पार्षद मनीष गिरी ने डॉ. अनिल जाटव को पुष्पगुच्छ भेट किया।
डॉ जाटव ने आशीर्वाद फाउंडेशन के द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। सहयोग करने वालो में वैशाली पारसवार, रेखा झमतानी, प्रभा सिंह, गायत्री शर्मा, रेखा अग्रवाल, ललिता यादव, पार्षद मनीष गिरी, समाज सेवी विजय नीमा, दिनेश सोनी, शुभम सोनी, कपिल सोनी, समाज सेवी विजय नीमा मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ