Ticker

6/recent/ticker-posts

विद्युत विभाग की ओर से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत: पुराने कटे कनेक्शन और वीसीआर के मामलों में पूरी तरह से छूट

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन.

विद्युत विभाग की ओर से विद्युत उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलने वाली है। इसके लिए विद्युत विभाग की ओर से मंगलवार को शिविर लगा कर पूर्व में विद्युत कनेक्शन कटवा चुके उपभोक्ताओं और विद्युत चोरी के मामलों का निस्तारण किया जाएगा। सहायक अभियंता महावीर बैंसला ने बताया कि मंगलवार सुबह 11 से 4 बजे तक शिविर आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर 2022 तक की पुरानी वीसीआर चोरी संबंधित प्रकरण व कटे हुए कनेक्शन को वापस जोड़ने के लिए यह विशेष शिविर लगाया जा रहा है। इसमें शत प्रतिशत छूट करवाकर निस्तारण करवाया जाएगा। जिससे राज्य सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2023 से आने वाली घरेलू कनेक्शनों में 100 यूनिट प्रतिमाह की छूट का फायदा मिल पाएगा। विभाग की ओर से अधिशासी अभियंता सत्यनारायण अमेरिया, सहायक अभियंता महावीर बैंसला व समस्त कनिष्ठ अभियंता मौजूद रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ