थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन.
रावतभाटा क्षेत्र में जागो फिटनेस क्लब की तरफ से मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम 200 कार्ड भेजे गए।
फिटनेस क्लब के अध्यक्ष बालकिशन गुलाटी ने बताया की रावतभाटा में एडीजे कैंप सब जेल प्रोटेक्शन बिल वकीलों की ओर से जारी हड़ताल एवं मांगों के समर्थन में मंगलवार को जागो फिटनेस क्लब की तरफ से 200 कार्ड मुख्यमंत्री के नाम भेजे गए। कार्यक्रम में संघर्ष समिति के अधिवक्ता एचएन शर्मा, एडवोकेट विजय कुमार, अटवाल जान, मोहम्मद शेख, एडवोकेट यशवंत राय, एडवोकेट जितेंद्र राठौड़, पार्षद मनीष गिरी, मनोहर लाल भट्ट, नवीन टेलर, रामप्रसाद जगम, जीतू जैन, राहुल जैन, अनिल लक्षकार, मोहिदीन, अमित जैन, नवीन टेलर, ललित कुमार, सिद्धार्थ वधवा, जितेंद्र राठौड़, वसीम आदि मौजूद थे
0 टिप्पणियाँ