Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: इन 9 गांवों में वोल्टेज की समस्या का होगा समाधान, 5 Mva क्षमता का नया ट्रांसफार्मर लगया

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा।

रावतभाटा में गुरुवार को 33 केवी जीएसएस पर 3.15 Mva क्षमता के ट्रांसफार्मर को बदल कर 5 Mva क्षमता का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया।



इसके बाद 9 गांवों में वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी की अनुशंसा पर ये नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है। 

अधिक क्षमता का नया ट्रान्सफार्मर लगने से धांगड़मऊकलां, धांगड़मऊखुर्द, खुमानगंज, सुखपुरा, भूंजरखुर्द, भूंजरकलां, शाईपूरा, नया गांव, बावड़ीखेड़ा, गांवों को उच्च श्रेणी का वोल्टेज मिल सकेगा और कृषि श्रेणी में दो ब्लॉक में दिन में सप्लाई मिल सकेगी। वहीं सप्लाई ट्रिप होने की समस्या से निजात मिलेगी। 

नया ट्रांसफार्मर लगाने के दौरान चित्तौड़गढ़ सहायक अभियंता (एफआईएस) महिपाल सिंह, रावतभाटा सहायक अभियंता महावीर बैंसला, कनिष्ठ अभियंता राजेन्द्र नामदेव, रवि कुमार मीना सहित टेक्निकल टीम मौजूद रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ