थर्ड आई न्यूज़-रावतभाटा, गौरव जैन.
रावतभाटा थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम को भारी पानी संयंत्र कॉलोनी के गेट के सामने मुख्य सड़क पर दो बाइको की आमने-सामने की भिड़ंत में एक बाइक सवार गंभीर घायल हो गया। सड़क पर पड़े गंभीर घायल को फल विक्रेता देवा ने परमाणु बिजलीघर अस्पताल अपने दोस्त की सहायता से पहुंचाया। घायल का नाम शेखर मेघवाल पुत्र मोहनलाल मेघवाल उम्र 28 वर्ष निवासी अमर पूरा पंचायत बड़ोदिया है। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दुकानदारों से पूछताछ शुरू की। फिलहाल घायल का परमाणु बिजलीघर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उप जिला अस्पताल भिजवाया गया।
0 टिप्पणियाँ