Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा में कल 7 घंटे बंद रहेगी बिजली, ये इलाके रहेंगे प्रभावित...

थर्ड आई न्यूज़-रावतभाटा, गौरव जैन.

रावतभाटा उपखण्ड क्षेत्र के कई इलाकों में मंगलवार को सात घंटे बिजली बंद रहने वाली है। जिससे कई लोगों के काम प्रभावित होंगे। 

सहायक अभियंता महावीर बैंसला के अनुसार 132 केवी कोटा लाइन का मरम्मत कार्य किया जाना है। जिसके चलते 132/33 केवी जीएसएस बडोली से कनेक्टेड जीएसएस भैंसरोडगढ़, लोटियाना, बोराव, केशरपुरा व 11 केवी फीडर बडोली, मंडेसरा, आरएपीपी गुजरबस्ती, गणेश नगर, बालाजी नगर और हैवी वाटर कॉलोनी की बिजली सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ