थर्ड आई न्यूज़-रावतभाटा, गौरव जैन.
रावतभाटा उपखण्ड क्षेत्र के कई इलाकों में मंगलवार को सात घंटे बिजली बंद रहने वाली है। जिससे कई लोगों के काम प्रभावित होंगे।
![]() |
सहायक अभियंता महावीर बैंसला के अनुसार 132 केवी कोटा लाइन का मरम्मत कार्य किया जाना है। जिसके चलते 132/33 केवी जीएसएस बडोली से कनेक्टेड जीएसएस भैंसरोडगढ़, लोटियाना, बोराव, केशरपुरा व 11 केवी फीडर बडोली, मंडेसरा, आरएपीपी गुजरबस्ती, गणेश नगर, बालाजी नगर और हैवी वाटर कॉलोनी की बिजली सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी।
0 टिप्पणियाँ