Ticker

6/recent/ticker-posts

चोरों के निशाने पर उपजिला अस्पताल: नई बाइक चोरी, गार्डन की फेंसिंग चुराते पकड़ाया चोर

थर्ड आई न्यूज-रावतभाटा, गौरव जैन.

उपजिला अस्पताल में चोरों के निशाने पर नजर आ रहा है। मंगलवार को एक और जहां एक ठेकाकर्मी की नई नवेली मोटरसाइकिल चोरी हो गई। वहीं गार्डन की फेसिंग में लगी जाली चुराते रंगे हाथ एक चोर धर लिया गया।

उप जिला अस्पताल में माली का काम करने वाले ठेकाकर्मी गोविंद पांचाल ने बताया कि सोमवार शाम काम खत्म करने के बाद सामान रखने अस्पताल में गया और करीब 6:00 बजे लौटकर वापस आकर देखा तो अस्पताल परिसर में खड़ी मोटरसाइकिल गायब थी। उक्त मोटरसाइकिल गत 27 जनवरी को दस हजार रुपए डाउन पेमेंट जमा करवा कर खरीदी थी। अभी तो पहली किस्त भी जमा नहीं हुई। ठेकेदारी में पांच हजार महीने का मेहनताना मिलता है। ऐसे में किस्त भरने का संकट भी आन पड़ा।  मोटरसाइकिल चोरी की सूचना थाने में दी गई।पुलिस जांच में जुटी।

इसी तरह शाम करीब साढ़े पांच बजे उप जिला अस्पताल में गार्डन की फेंसिंग में लगी जाली चोरी करते हुए अस्पताल कर्मचारियों ने चोर को रंगे हाथों पकड़ा। चोर दीवार कूदकर  करीब  800 मीटर तक भागा तो 108 एंबुलेंसकर्मी व अस्पताल के कर्मचारियों ने दौड़ लगा कर चोर को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ