Ticker

6/recent/ticker-posts

मदीना मस्जिद में ट्यूबवेल चालू, पानी की किल्लत से मिलेगी राहत

थर्ड आई न्यूज़- रावतभाटा, गौरव जैन.

रावतभाटा क्षेत्र में वार्ड 38, लाहोटी हॉस्पिटल के सामने  स्थित मदीना मस्जिद में ट्यूबवेल लगने से पेयजल समस्या दूर हुई। 

मोहम्मद हनीफ मंसूरी ने बताया कि  सोमवार को ट्यूबवेल लगाने का काम शुरू हुआ था। जो बुधवार को पूरा हुआ। अब ट्यूबवेल लगने के बाद मदीना मस्जिद में पानी की किल्लत खत्म होगी। इस अवसर पर मदीना मस्जित की ओर से मुस्लिम समुदाय के लोगो ने नगर पालिका अध्यक्ष दीपिका तिल्लानी, उपाध्यक्ष प्रकाश देवड़ा, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सोहेल शेख, पूर्व पालिका अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिल्लानी, पार्षद मुन्ना तिवारी, अल्पसंख्य अध्यक्ष रशीद सागर, पार्षद इमरान खान, पार्षद वंदना शर्मा, पार्षद ज्योति पारेता, शंकर पुरोहित का स्वागत किया। समाज के लोगो ने विधायक राजेन्द्र सिंह बिधुड़ी का आभार जताया व शुक्रिया व्यक्त किया। 

स्वागत करने वालों में मदीना मस्जिद के इमाम महमूद आलम साहब हनीफ मंसूरी शाहिद बैग असलम शेख रफीक मंसूरी हमीद हसन मुन्ना भाई, आरिफ भाई, नसीर खान, गनी मंसूरी, फयाज खान, अजीज खान, शब्बीर अली, शरीफ बेग, मुस्ताक अली, माशूक अली, शब्बीर अहमद, सराफत अली, शादत अली, शकूर पेंटर मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ