Ticker

6/recent/ticker-posts

बेगूं में लाश सड़क के बीच रख कर रहे प्रदर्शन ग्रामीण, हत्या की आशंका, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

थर्ड आई न्यूज़-बेगूं
राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा बेगूं - रावतभाटा स्टेट हाईवे सड़क मार्ग पर स्थित मध्य प्रदेश के थड़ोद निवासी एक 30 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने के बाद परिजन और गांव के लोग मृतक की लाश को लेकर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं। 


बताया जा रहा है कि थड़ोद निवासी कैलाश पुत्र कन्हैयालाल बलाई को उसके 3 साथी अल्टो कार से कहीं लेकर गए थे। इस बारे में कैलाश के परिजन कैलाश की गुमशुदगी को लेकर सिंगोली एमपी पुलिस थाने पर भी गए थे। 
इसी बीच कैलाश को घायल अवस्था में यह कहकर उदयपुर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया कि रामदेवरा जाते समय उसका एक्सीडेंट हो गया था। इसी बीच बुधवार को घायल कैलाश की उदयपुर में मौत हो गई और बुधवार रात्रि को मृतक का शव थड़ोद गांव पहुंचा तो उसकी गर्दन पर निशान देखकर परिजनों एवं गांव के लोगों को उसकी हत्या का अंदेशा हुआ। 
इसी मामले को लेकर परिजन एवं गांव के लोग मृतक की लाश को लेकर थडोद गांव के बाहर बेगूं- रावतभाटा सड़क मार्ग पर प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि कैलाश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का होना उसकी हत्या की आशंका को प्रकट करता है। ऐसे में जो लोग उसको लेकर गए, उन्हीं लोगों पर कैलाश के साथ वारदात को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है। 
फिलहाल सुबह 9:40 बजे तक ग्रामीणों ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी था, लेकिन इस बीच कोई अधिकारी मौके पर नही पहुंचा था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ