बिजनस ग्रोथ:
थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा क्षेत्र के न्यू मार्केट में शंकर मद्रासी डोसा ने सुबह का नाश्ता किया चालू । सुबह साढ़े 8 बजे से दोपहर साढ़े 11 बजे तक नाश्ते का आनंद ले सकते हैं। बैठकर खाने की सुविधा और पैकिंग की सुविधा भी मिलेगी। पिछले 15 सालों से रावतभाटा में डोसे की डिश से लोगों के जुबान पर रहा शंकर मद्रासी डोसे का नाम। राजस्थान में कई शहरों से शंकर मद्रासी के डोसा को खाने आते हैं लोग। अच्छी बात तो यह है कि सुबह के नाश्ते से तली गली चीजों से मिलेगी अब राहत।जैसे उपमा, इडली ,मेंदू वडा, अप्पे जैसी साउथ इंडियन और 100% फ्रेश डिश।
0 टिप्पणियाँ