Ticker

6/recent/ticker-posts

तीन दिन से बीमार तड़पती हुई गाय का कराया ईलाज

थर्ड आई न्यूज़-रावतभाटा, गौरव जैन

रावतभाटा शहर के बप्पारावल चौराहे के पास सवालिया ट्रेडिंग के सामने बुधवार को बीच रोड पर तीन दिन से गाय के घायल होने की सूचना जेवी भटनागर ने पार्षद मनीष गिरी को दी। जिसपर पार्षद मनीष गिरी  ने मौके पर पहुंच कर गऊ रक्षक दिनेश सोनी को स्तिथि बताई जिसपर उन्होंने तुरंत पशु चिकित्सालय से आए सहायक जीवन ने गाय का उपचार किया। 

पार्षद ने बताया की कमजोरी एवम् जख्म के कारण गाय की स्तिथि इतनी नाजुक हो गई थी की वह बैठ भी नही पा रही थी कड़ी मशक्कत के बाद उसे उठा कर लोडिंग वाहन में रखा गया। गौशाला भिजवाया गया। इस दौरान पार्षद मनीष गिरी, रवि, लोकेश, देवांशू, मुकेश कुमार, शैलेश, टेंपो चालक रामा ने सहयोग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ