थर्ड आई न्यूज़-रावतभाटा, गौरव जैन
चेतक मार्केट स्थित नियाज होटल के पास सोमवार देररात दो बाइको की आमने सामने की भिड़ंत में दो युवक घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपने वाहन से घायलों को उपजिला अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार चारभुजा निवासी राकेश तंबोली ओर बंटी मोदी सामने से आ रहे अज्ञात बाइक सवार से टकरा गए। सूचना पर पहुंचे हेड कॉन्स्टेबल शोभालाल, कॉन्स्टेबल रामावतार, दिनेश जंगम ओर रिंकू पुलिस जीप से घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे। राकेश के पांव में फेक्चर व गंभीर चोट के चलते उसे कोटा रेफर कर दिया। जबकि बंटी का उपजिला अस्पताल में उपचार जारी है।
0 टिप्पणियाँ