Ticker

6/recent/ticker-posts

बहेलिया गांव में देवनारायण मंदिर में होगा विशाल मेला व महाप्रसादी का आयोजन

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन। 

बहेलिया मेहंदी का छापर गांव देवनारायण मंदिर  में देवनारायण भगवान का विशाल मेला, रात्रि जागरण, जल यात्रा, नवग्रह हवन, महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा।  



जाट समाज के अध्यक्ष  प्रहलाद जाट ने बताया कि 2 फरवरी को नवग्रह हवन सुबह 11:15 बजे, जल यात्रा दोपहर 3:15 बजे, रात्रि जागरण रात्रि 8:00 बजे किया जाएगी। वहीं 3 फरवरी को हवन पूर्णाहुति सुबह 11:15 महाप्रसादी दोपहर 1:15 बजे से आपके आगमन तक होगा। गायक हनुमान गुर्जर निमोद राजी गुजरी बिशनपुरा से आएंगे डांसर सीमा चौधरी सोनिया सीकर से आएगी कॉमेडी मिस्टर छैला करेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ