Ticker

6/recent/ticker-posts

शीत लहर ने छुड़ाई धूजनी, 8 वीं तक के बच्चों का अवकाश

थर्ड आई न्यूज़@चित्तौड़गढ़, गौरव जैन चित्तौड़गढ़ जिले में सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को जिलेभर में तेज शीत लहर का दौर जारी रहा। 

ऐसे में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के कक्षा 1 से 8 वीं तक के बच्चों के लिए 10 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। अवकाश के दौरान केवल स्कूल स्टॉफ को निर्धारित समयानुसार स्कूलों में अपनी उपस्थिति देनी होगी।
रावतभाटा में घने कोहरे के बीच स्कूल जाने के लिए बस का इंतजार करते बच्चे

जिला कलक्टर के आदेश की अनुपालना में ही परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय में 8 वीं तक के बच्चों का अवकाश घोषित किया गया है। 

कोर्डिनेटिंग प्रिंसिपल कमलेश कुमार ने बताया कि परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय  नंबर 2, 3 और 4 में अध्ययनरत प्री-प्रेप से लेकर कक्षा 8 तक बच्चों का अवकाश घोषित किया गया है। कक्षा 9 से 12 वीं तक के बच्चों का समय सुबह 8.30 से दोपहर 2.30 बजे का है। जबकि स्कूल स्टॉफ को पहले अनुसार नियमित समय अनुसार स्कूल में उपस्थिति देनी होगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ