थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा। शहर में श्याम प्रेमियों द्वारा तृतीय निशान यात्रा एवं भजन संध्या के उपलक्ष में गणेश मंदिर कोटा बेरियल पर बैठक रखी गई।
बैठक में सभी भक्तो के अनुसार इस बार 21 फरवरी को शहर से तृतीय निशान यात्रा प्रारंभ होगी । एवम भजन संध्या में गायिका अनुष्का एवम अधिष्ठा भटनागर द्वारा विशाल भजन संध्या दिनांक 10 मार्च को हॉट चौक बाजार में होगी ।
इस दौरान विजय गुप्ता, शंकर सोनी,सतीश शर्मा, सुनील लक्षकार, आकाश जैन, संतोष परसेंडिया, कुशाल राठौर, संजय जायसवाल, शुभम सोनी, हेमंत नामदेव, प्रकाश पाटीदार, नितेश पाटीदार, संजय नामा, आकाश जोशी, प्रतीक अग्रवाल, रवि वैरागी, संजय नामा, यश नामा, दीपक जैन, सुमित, गौतम, ओमप्रकाश, निर्मल जंगम, निर्मल पंडित व आकाश दीप मौजूद रहे। महोत्सव में बाबा श्याम के भक्त उल्लास और श्रद्धा के साथ भाग ले रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ