थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोडों यात्रा का समापन 30 जनवरी को होगा।
इससे पहले 26 जनवरी से कांग्रेस ने "हाथ से हाथ जोडों" अभियान का शुभारंभ कर दिया। इसमें कांग्रेसजन घर-घर जाकर राहुल गांधी का संदेश लोगों तक पहुंचा रहे है।
इसी क्रम में बेगूं विधायक राजेंद्र सिंह बिधुड़ी रावतभाटा में 29 जनवरी को सुबह 9 बजे राणा पूंजा स्टेडियम में "हाथ से हाथ जोडों" अभियान का शुभारंभ करेंगे।
इसमें विधायक बिधूड़ी के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रत्येक वार्ड में पैदल पदयात्रा कर राहुल गांधी का संदेश लोगों तक पहुंचाएंगे।
कार्यक्रम के रूट चार्ट अनुसार
अभियान की शुरुआत राणा पूंजा स्टेडियम से प्रारंभ होगी। जइसमें पद यात्रा पेट्रोल पम्प के सामने की गली, वार्ड नं. 1 में होते हुए बैरियर चौराहे पर पहुंचेगी।
बैरियर चौराहे से हिरो होण्डा शो-रूम के पास वाली गली से होते हुए, वार्ड नं. 3 और 4 रामपुरा मौहल्ला और वार्ड नं. 39 होते हुए नियाज होटल के सामने पहुंचेगी।
यहां से पद यात्रा नियाज होटल के पास वाली गली में होते हुए वार्ड नं. 7 में होते हुए हाट बाजार रोड, वार्ड नं. 6 और मनोहर पान वाले के पास वाली गली, वार्ड नं. 8 होते हुए नहर रोड पर से निकलेगी।
नहर रोड से इकराम मौहल्ला में होते हुए वार्ड नं. 12 इन्द्रा कॉलोनी और वार्ड नं. 11 होते हुए वार्ड नं. 13, 14 और 16 में होते हुए चारण बस्ती रोड से वार्ड नं. 18 और 19 होते हुए बालाराम चौराहा और फिर मानव मंदिर होते हुए वार्ड नं. 35, 36 और 38 से होते हुए नया बाजार, मैन रोड पर निकलेगी।
यहां से से मुख्य मार्ग पर होते हुए बैरियर चौराहे से पुनः राणा पूंजा स्टेडियम में पहुँचकर पदयात्रा का समापन होगा।
0 टिप्पणियाँ