Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: बीमार गाय का इलाज करवाया, गौशाला पहुंचाया

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा। शहर के नया बाजार क्षेत्र में ममता गार्डन के सामने बीमार गाय पड़ी होने की सूचना मिलने पर आरएपीपी प्लांट के डीजीएम राम बहादुर ने सीएमएम के अधिकारी अभिषेक दुबे के जरिए पार्षद मनीष गिरी तक जानकारी पहुंचाई। 

पार्षद मनीष गिरी ने बिना समय गवाए समाजसेवी गौ रक्षक दिनेश सोनी और पशु चिकित्सक नारायण के सहयोग से बीमार गाय का इलाज करवाया। गाय की हालत बहुत ज्यादा खराब होने के कारण वो कुछ दिनो से चरने में असमर्थ थी। इस वजह से कमजोरी होकर अपने पैरो पर खड़े भी नही हो पा रही थी। सभी ने कड़ी मशक्कत से गाय को लोडिंग वाहन में गौशाला पहुंचाया। गौशाला में गाय का इलाज किया जाएगा।  इस पुनीत कार्य में दिनेश सोनी, शुभम सोनी, पार्षद मनीष गिरी, विद्याधर दशोरा, पार्षद राजेंद्र दशोरा, सत्यनारायण सिंह, महेश, विक्की कलोशीया,  इंदरपाल धाकड़ का सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ