थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा। सामाजिक सरोकार के परमाणु बिजलीघर द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मे कई कार्य करवाए जा रहे है। इसी क्रम में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर जनजाति बालिका छात्रावास रावतभाटा में वाटर कूलर प्रदान किया गया।
जानकारी के अनुसार वाटर कूलर लगवाने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चित्तौड़गढ़, छात्रावास अधीक्षक से अनुरोध किया गया था। बताया कि छात्रावास की बालिकाओं से भी अनुरोध प्राप्त होने पर बिजलीघर द्वारा वाटर कूलर प्रदान किया गया है।
इस मौके पर मुख्य अभियंता एवं चैयरमेन सीएस आर सेल पी एन प्रसाद ने बताया कि एक अच्छी शिक्षा बेहतर भविष्य की नीव है। उन्होंने सभी छात्राओं से कहा कि अच्छी मेहनत से ही अच्छी सफलता प्राप्त होती है। इसलिए शीघ्र आने वाली बोर्ड परीक्षा की अच्छी तैयारी करें। जनजाति बालिका छात्रावास में दूरदराज़ से आई हुई ग्रामीण बालिकाएं निवास कर स्कूलों में अध्ययन करती है। इन बालिकाओं को झुलसती गर्मी मे शीतल एवं स्वच्छ जल उपलब्ध हो सके इसके लिए वाटर कूलर प्रदान किया गया ताकि बालिकाओं को इसका लाभ मिल सके और उन्हे गर्मी मे राहत महसूस हो सकें। इसको ध्यान मे रखते हुए बिजलीघर द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत वाटर कूलर की स्थापना की गई है। उन्होने कहा कि बिजलीघर द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत 21 राजकीय विद्यालयों मे वाटर कूलर प्रदान किया जा रहा है। जिसमें अब तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बडोदिया, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रावतभाटा, बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रावतभाटा, उच्च माध्यमिक विद्यालय लुहारिया, महात्मा गांधी स्कूल भैंसरोडगढ़, उच्च माध्यमिक विद्यालय भैंसरोड़गढ़ मे वाटर कूलर प्रदान किया जा चुका है। इन पर सीएसआर के तहत 8 लाख 71 हजार रु. लागत आयी है। बाकी शेष विद्यालयों मे शीघ्र ही वितरण किया जाएगा। छात्रावास अधीक्षक उषा त्यागी ने बिजलीघर द्वारा आस-पास के क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यो की सराहना की। इस मौके पर परमाणु बिजलीघर सीएसआर सेल से प्रहलाद कुमावत, छात्रावास कोच सुनीता अग्निहोत्री सहित छात्रावास की सभी बालिकाएं मौजूद रही।
0 टिप्पणियाँ