Ticker

6/recent/ticker-posts

बोराव, लुहारिया और धांगड़मऊकलां में बनेंगे 50-50 लाख के खेल मैदान, वित्तीय स्वीकृति मिली

थर्ड आई न्यूज़@चित्तौड़गढ़। जिले में प्रस्तावित कुल 63 ग्राम पंचायतों एवं नगर पालिकाओं में 50 - 50 लाख के खेल स्टेडियमो की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। 

डीएमएफटी फंड से कुल 32 करोड़ की लागत से इन खेल स्टेडियमों का निर्माण होगा। बेगूं विधायक राजेंद्र बिधूड़ी की अनुशंसा पर भैंसरोडगढ़ ब्लॉक के बोराव, लुहारिया और धागड़माऊ कला में प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। 

इसी तरह बेगूं ब्लॉक में इटावा, चेची, लालास, पारसोली, राजगढ़, सांमरिया कला, सारण ब्लाक गंगरार के गोवलिया, साडास, बोरदा, बूढ, खारखंदा में खेल स्टेडियम के निर्माण कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ