Ticker

6/recent/ticker-posts

कचरे के ढ़ेर में तड़प रहा था बछड़ा, जनप्रतिनिधियो ने इलाज करवा गौशाला पहुचाया

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन. शहर के न्यू मार्केट स्थित मॉडर्न स्कूल के पास कचरे के ढ़ेर में एक बीमार जख्मी गाय के बछड़े को तड़पता देख स्थानीय शिक्षक अनुप पाठक ने पार्षद मनीष गिरी को फोन पर जानकारी दी। इस पर पार्षद ने मौके पर पहुंच कर पार्षद राजेंद्र दशोरा, पदमा सोनी और गौरक्षक दिनेश सोनी को बुलाया। इसके बाद पशु चिकितसक नारायण की मदद से बछड़े का इलाज कराया। वहीं डॉ की सलाह के बाद सभी ने अपने हाथो से जख्मी बछड़े को टेम्पो मे रखवाकर बेहतर इलाज और देखभाल के लिए गौशाला पहुंचवाया। शिक्षक अनुप पाठक ने पार्षद मनीष गिरी जनप्रतिननिधियों के कार्य की सराहना कर आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ