Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: चार सड़क हादसों में छह घायल

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन.

रावतभाटा थाना क्षेत्र में शनिवार को चार अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोग घायल हो गए।



पहले हादसे में चामला पुलिया पर बाइक का संतुलन बिगड़ने से एक ही बाइक पर दो नाबालिकों सहित सवार चार जने घायल हो गए।

   जानकारी के अनुसार तेंदुआ बस्ती निवासी रोहित(18) पुत्र संतोष कहार, प्रेम बुनकर (17) पुत्र सुरेश बुनकर, प्रवीण रावत (17) पुत्र डाउसिंह और प्रकाश (16 ) पुत्र कन्हैया मेघवाल एक ही बाइक पर सवार होकर रावतभाटा की तरफ जा रहे थे। इस दौरान सामने से अचानक दूसरा बाइक सवार आ गया। जिससे उनका बैलेंस बिगड़ गया और बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 

   जिससे चारों सवार घायल हो गए। घायलों को उपजिला अस्पताल लाया गया। जहां से प्रवीण और प्रकाश को कोटा रैफर कर दिया गया।

   इसी तरह कोटा रोड जावराकला के पास बाइक फिसलने से एक जना दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो गया।

   जानकारी अनुसार जावराकला पेट्रोल पंप के पास बाइक फिसलने से कोटा जिले चांदबावड़ी निवासी सुल्तान (40) पुत्र भेरूलाल घायल हो गया। फिलहाल उसका उपजिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

   इसी तरह तीसरे मामलें में भारी पानी संयंत्र की आवासीय कॉलोनी के गेट के सामने स्पीड ब्रेकर पर बाइक उछलने से एक युवक घायल हो गया।



   जानकारी के अनुसार नया बाजार निवासेव रवि शंकर बाइक पर सवार होकर मुख्य सड़क पर जा रहा था। भारी पानी संयंत्र की आवासीय कॉलोनी के गेट के सामने ब्रेकर पर बाइक उछलने से बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 

   जिससे सवार रविशंकर घायल हो गया। इस दौरान मौके पर मौजूद पार्षद मनीष गिरी, दीपक अजमेरा ने परमाणु बिजलीघर अस्पताल पहुंचाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ